img-fluid

Gaza: रमजान में बहुत खतरनाक हो सकता है युद्ध, बाइडन बोले- हम चाहते हैं युद्ध विराम हो

March 06, 2024

वाशिंगटन (Washington)। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध (Israel and Hamas war) को पांच माह पूरे हो गए हैं। दुनिया के अधिकांश देश युद्ध विराम (ceasefire) के लिए समझौते का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने कहा कि बंधकों से जुड़ा सौदा अभी हमास के हाथों में हैं। उन्होंने कहा कि हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि क्या हमास सौदे को स्वीकार करता है या नहीं। बाइडन का कहना है कि हम चाहते हैं कि युद्धविराम हो क्योंकि कुछ दिनों में रमजान शुरू होने वाला है। ऐसे में इस्राइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच युद्ध बहुत खतरनाक हो सकता है।


गाजा में मदद के लिए काम कर रहे हैं
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) के साथ जारी संबंधों के सवाल पर उन्होंने कहा जैसे पहले थे आज भी वैसे ही हैं। बता दें, बीच में खबरें आईं थीं कि नेतन्याहू और बाइडन के बीच संबंधों में कुछ खटपट हुई है लेकिन बाइडन ने उन खबरों को खारिज कर दिया है। क्या अमेरिका गाजा में सहायता के लिए इस्राइल पर दवाब डाल रहे हैं, इस सवाल पर बाइडन ने कहा कि हम दोनों साथ में काम कर रहे हैं। हम गाजा में और अधिक मदद मुहैया कराने के लिए साथ काम कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया कि आतंकियों ने हमलों के दौरान कई इस्राइली महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने यहां तक की शवों को भी नहीं बख्शा और शवों के साथ भी दुष्कर्म किया। यूएन की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन ने आशंका जताई है कि क्या पता अभी भी बंधकों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा हो। प्रमिला के पास इन सभी आरोपों से संबंधित स्पष्ट और ठोस सबूत हैं। बता दें, पैटन ने विशेषज्ञों की टीम के साथ फरवरी की शुरुआत में ढाई सप्ताह के लिए इस्राइल और वेस्ट बैंक का दौरा किया था। इस दौरान जांच में टीम को कई स्थानों पर ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे साफ होता है कि यहां यौन हिंसा हुई थी, जिसमें दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म दोनों शामिल है। पैटन ने बताया कि यौन हिंसा मुख्यत: तीन जगह पर हुई है। पहली- नोवा संगीत समारोह स्थल और उसके आसपास के इलाकों में, दूसरा- रोड 232 पर और तीसरा किबुत्ज रीम में। टीम के लोगों ने यात्रा के दौरान हिंसा पीड़ित लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात भी की और पांच हजार तस्वीरें और 50 घंटे की सीसीटीवी फुटेज भी देखी। टीम ने रिहा हुए बंधकों से भी बात की है।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

इसी माह पांच फीसदी के नीचे आ सकती है महंगाई, खाद्य पदार्थों व ईंधन में राहत की उम्मीद

Wed Mar 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (Government’) के खाद्य पदार्थों (food items) के निर्बाध आपूर्ति (uninterrupted supply) सुनिश्चित करने समेत अन्य उपायों से खुदरा महंगाई (Inflation below) में पिछले दो महीने से लगातार गिरावट देखी जा रही है। फरवरी, 2024 में इसके और घटकर 5 फीसदी से नीचे आने की उम्मीद है। इससे पहले उपभोक्ता मूल्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved