img-fluid

Gaza: अस्पतालों के नीचे सुरंग, हथियारों का जखीरा…, US खुफिया एजेंसी ने खोला हमास का राज

November 15, 2023

वाशिंगटन (Washington)। इजरायल और हमास (Israel and Hamas War) के बीच पिछले 40 दिन से जंग जारी है. इजरायली सेना (Israeli forces) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के ठिकानों (against Hamas targets) पर हवाई हमले और ग्राउंड ऑपरेशन (launched airstrikes and ground operations) जारी रखे हैं. इजरायल ने गाजा में कुछ अस्पतालों के पास भी सैन्य कार्रवाई की. इजरायल लगातार दावा कर रहा है कि हमास गाजा के अस्पतालों का इस्तेमाल अपने सैन्य अभियानों और बंधकों को रखने के लिए कर रहा है. अब अमेरिका ने भी इजरायल के इन दावों पर हामी भरी है।


अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद को लेकर अमेरिकी खुफिया आकलन के बारे में जानकारी दी. पेंटागन की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी सबरीना सिंह ने कहा, हमारे पास जानकारी है कि हमास और फिलिस्तीनी जिहाद गाजा पट्टी में कुछ अस्पतालों का इस्तेमाल अपने सैन्य अभियानों को छिपाने और बंधकों को रखने के लिए कर रहे हैं. इनमें अल शिफा अस्पताल भी शामिल है. उन्होंने कहा, अस्पतालों के नीचे सुरंगें हैं. हमास और पीआईजे सदस्य गाजा शहर के अल शिफा अस्पताल से एक कमांड और कंट्रोल नोड संचालित करते हैं, उनके पास वहां हथियार हैं, और यहां इजरायली सैन्य अभियान का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

हमास ने बना रखा है सुरंगों का जाल
दरअसल, हमास ने गाजा पट्टी में सुरंगों का जाल बना रखा है. इजरायली सेना हमास द्वारा बनाई गईं इन सुरंगों को ‘गाजा मेट्रो’ कहती है. हमास ने गाजा में 2500 से ज्यादा सुरंगों को मजबूत नेटवर्क बना रखा है. हमास का दावा है कि अंडरग्राउंड सुरंगों का उसका यह नेटवर्क करीब 500 किलोमीटर तक में फैला हुआ है. जिसके एक्सेस पॉइंट कुछ इमारतों तो कई स्कूलों और मस्जिदों और अस्पतालों में भी हैं. हमास इन सुरंगों का इस्तेमाल रॉकेट और गोला-बारूद को सुरक्षित रखने के लिए भी करता है. साथ ही हमास ने इनमें कमांड और कंट्रोल सेंटर भी बना रखा है।

इजरायली सेना ने दिखाए थे सबूत
इससे पहले सोमवार को इजरायली सेना ने बच्चों के एक अस्पताल का वीडियो शेयर किया था. इजरायली सेना ने आरोप लगाया था कि गाजा में बच्चों के अस्पताल के बेसमेंट में हमास ने अपने हथियार स्टोर किए थे. इतना ही नहीं इजरायल ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे हमास ने यहां बंधकों को भी रखा हो. इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सैनिकों को गाजा के रैनटिसी अस्पताल के बेसमेंट में हमास लड़ाकों द्वारा रखे गए हथगोले, आत्मघाती जैकेट और अन्य विस्फोटकों समेत अन्य हथियारों के साथ एक कमांड सेंटर मिला था. यह कैंसर रोगियों के इलाज वाला बच्चों का अस्पताल है. एडमिरल डैनियल हगारी ने हमास की एक सुरंग भी दिखाई, जो दूसरी ओर गाजा के रैनटिसी अस्पताल में बाहर निकलती है।

Share:

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज हो जाएंगे बंद

Wed Nov 15 , 2023
उत्तरकाशी (Uttarkashi) । विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम (World famous Kedarnath Dham) के कपाट आज भाई दूज के दिन करीब 6 महीने के लिए बंद होंगे। समाधि पूजा के बाद गर्भ ग्रह बंद कर दिया गया। 8:30 बजे मंदिर का मुख्य द्वार किया जाएगा। पैदल यात्रा में डोली आज शाम पहुंचेगी रामपुर, कल गुप्तकाशी और 17 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved