img-fluid

Gaza refugee camp : हमास ने इजरायल-अमेरिका पर लगाया गंभीर आरोप

July 22, 2024

गाजा : हमास (Hamas) द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय (Gaza Government Media Office) ने कहा कि इजरायली सेना (Israeli Army) ने सात दिनों में नुसेरात के शरणार्थी शिविर (refugee camp) पर 63 बार बमबारी की है, जिसमें 91 फिलिस्तीनी मारे गए और 251 अन्य घायल हो गए. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने रविवार को शरणार्थी शिविर में लगातार हो रही हत्याओं के लिए इजरायल (Israel) और अमेरिकी (America) प्रशासन को “पूरी तरह से जिम्मेदार” ठहराया, जहां वर्तमान में विस्थापितों समेत लगभग 250,000 लोग रह रहे हैं.

पिछले मंगलवार को एक बड़े हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए और संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित एक स्कूल में 73 अन्य घायल हो गए, लेकिन बाद में इजरायली सेना ने कहा कि हमला वहां सक्रिय “आतंकवादियों” को टारगेट कर किया गया था और यह “सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित” था. एक बयान में, इजरायल रक्षा बलों ने हमास पर “इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए नागरिक संरचनाओं और आबादी का मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने” का आरोप लगाया.

हमास ने कहा, पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना ने 64 लोगों को मार डाला और 105 अन्य को घायल कर दिया, जिससे पिछले अक्टूबर में फ़िलिस्तीनी-इजरायली संघर्ष शुरू होने के बाद से कुल मौतों की संख्या 38983 और घायलों की संख्या 89,727 हो गई.

Share:

अफगानिस्तान का पाक को बड़ा झटका, तालिबान ने पीओके को नहीं माना पाकिस्तानी हिस्सा

Mon Jul 22 , 2024
काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर शासन करने वाले तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कब्जे वाले क्षेत्र (POK) पाकिस्तान (Pakistan) के दावे को मानने से इनकार कर दिया है। तालिबान ने तीन दशक में पहली बार अफगानिस्तान की सीमाओं का मूल्यांकन किया है। तालिबान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved