• img-fluid

    Gaza: इस्राइली सेना के लौटने पर अपने गृहनगर पहुंचे फलस्तीनी, दिखे मलबे के ढेर

    April 09, 2024

    येरुसलम (Jerusalem)। इस्राइली सेना (Israeli army) द्वारा क्षेत्र से सैनिकों को वापस बुलाने (withdraw troops) की घोषणा के एक दिन बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनी नागरिक (Palestinian citizen) सोमवार को दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस (southern Gaza city Khan Younis) में दाखिल हुए। कई लोगों ने तो अपने पुराने गृहनगर को पहचाना तक नहीं, क्योंकि यहां सैकड़ों इमारतें टूट चुकी थीं, कई जगह मलबे के ढेर थे और सड़कों पर बुलडोजर चला दिया गया तथा इस्राइली सेना ने स्कूलों-अस्पतालों को तोड़ दिया।


    इस्राइली सैनिकों के हटने के बाद दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में लौटते हुए लोगों ने कहा, अब हमारे पास कोई शहर नहीं है, सिर्फ केवल मलबा है, और कुछ भी नहीं बचा है। कई लोग सड़कों से गुजरते हुए रोते हुए भी देखे गए। जैसे ही इस्राइली सेना ने कहा कि उसके सैनिक पीछे हट रहे हैं, वैसे ही तबाह हुए खान यूनिस के निवासी यह देखने के लिए लौट रहे थे कि उनके घरों में क्या बचा है। 7 अक्तूबर से पहले खान यूनिस और उसके आसपास लगभग चार लाख की आबादी थी। जबकि अब इस्राइल-हमास संघर्ष के बाद अधिकांश क्षेत्र अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। लोग गधा गाड़ियों, साइकिलों और पिकअप ट्रक पर सवार होकर गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा से उत्तर की ओर जा रहे हैं, जहां लाखों फलस्तीनियों ने शरण ली हुई थी।

    इस्राइल समझौते को तैयार, सरेंडर नहीं होगा : नेतन्याहू
    इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल गाजा से युद्ध में जीत से एक कदम दूर है। हमारा संकल्प सभी बंधकों के मुक्त न होने तक युद्धविराम न करने का है। उन्होंने यह बात एक कैबिनेट बैठक के दौरान कही। नेतन्याहू ने कहा, हम जीत से एक कदम दूर हैं, लेकिन हमने जो कीमत चुकाई है वह दर्दनाक और हृदय विदारक है। काहिरा में मध्यस्थों के साथ सकारात्मक वार्ता के बीच नेतन्याहू ने कहा, बंधकों की वापसी के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा। उन्होंने जोर दिया कि इस्राइल समझौते के लिए तैयार है, लेकिन आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं।

    राफा को खाली करने में लगेंगे कई महीने
    स्थानीय प्रसारक ‘चैनल 13 टीवी’ ने बताया कि इस्राइल राफा को खाली कराने की तैयारी कर रहा है और इस प्रक्रिया में कई माह लग सकते हैं। इस्राइल राफा के आसपास जमीनी हमले की बात कई हफ्तों से कह रहा है। वहां 14 लाख आबादी है। लेकिन इन हमलों का इस्राइल के शीर्ष सहयोगी अमेरिका ने विरोध किया है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने राफा पर हमले को लेकर अमेरिकी विरोध को एक बार फिर दोहराया।

    Share:

    दिल्ली में शराब से भी बड़ा है DJB घोटाला? CBI करे जांच; BJP की मांग पर आप ने क्या दिया जवाब

    Tue Apr 9 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली भाजपा (Delhi BJP)ने दिल्ली जलबोर्ड (Delhi Water Board)में घोटाले का आरोप (scam allegation)लगाते हुए सीबीआई जांच (CBI investigation)की मांग (Demand)की है। सोमवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के विधायकों और प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि जल बोर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved