img-fluid

Gaza: इस्राइली सेना के ताबड़तोड़ हमले, उत्तरी गाजा में महिला-बच्चों सहित 40 फलस्तीनियों की मौत

November 10, 2024

गाजा। फलस्तीनी (Palestinians) नागरिकों द्वारा उत्तरी गाजा (northern Gaza) में मानवीय सहायता पहुंचाने पर इस्राइल (Israel) का आक्रामक रवैया दिखा। इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले कर दर्जनों फलस्तीनी नागरिकों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम को कहा कि इस्राइली हमलों में सुबह से करीब 40 लोग मारे गए हैं, जिनमें उत्तर में 24 लोग शामिल हैं। एक महीने से ज्यादा समय से जारी घेराबंदी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। हालांकि, इस्राइली सेना का कहना है कि उसने आतंकवादियों को निशाना बनाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को तुफाह पड़ोस में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले फहद अल-सबा स्कूल को निशाना बनाया गया। हमलों में करीब छह फलस्तीनी नागरिक मारे गए। मृतकों में दो स्थानीय पत्रकार, एक गर्भवती महिला और एक बच्चा शामिल हैं।


शुजाया इलाके में इस्राइली सेना ने की बमबारी
इसके अलावा, गाजा शहर के शुजाया इलाके में इस्राइली बमबारी में पांच और लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस्राइली स्नाइपर ने जिटौन पड़ोस में गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इस्राइली सेना ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में अल-मवासी के तथाकथित ‘मानवीय क्षेत्र’ में विस्थापित लोगों के तंबुओं पर भी बमबारी की। इस हमले में करीब नौ लोगों की मौत हो गई। नासिर अस्पताल के अनुसार, मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के प्रांगण पर किया हवाई हमला
इस्राइली सेना ने मध्य गाजा में मुख्य स्वास्थ्य सुविधा अल-अक्सा शहीद अस्पताल के प्रांगण पर हवाई हमला करने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया। मार्च के बाद से परिसर पर यह आठवां इस्राइली हमला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और 26 घायल हो गए।

संघर्ष के 400 दिनों में 43552 फलस्तीनियों की हुई मौत
7 अक्तूबर से इस्राइल पर हमास के हमले से शुरू हुए युद्ध का शनिवार को 400वें दिन था। इस दिन गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि संघर्ष में करीब 43,552 फलस्तीनी मारे गए हैं और 102,765 घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों की वास्तविक संख्या अधिक हो सकती है। एक अनुमान के मुताबिक, गाजा पट्टी में नष्ट हुई इमारतों के मलबे में 10,000 शव दबे हुए हैं।

गाजा में गिराए गए लगभग 86,000 टन विस्फोटक
वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने गाजा में लगभग 70 फीसदी बच्चे और महिलाओं के मारे जाने पर निंदा की है। मृतकों में 1,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी और कम से कम 12,700 छात्र शामिल हैं। गाजा पर लगभग 86,000 टन विस्फोटक गिराए गए हैं, जिससे अधिकांश बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है। इसके चलते करीब 20 लाख लोग या लगभग 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है।

Share:

खाने में बच्चे ने कर दिया पेशाब, फिर भी परिवार ने खुशी-खुशी उठाया खाने का लुफ्त, जाने क्‍या थी वजह?

Sun Nov 10 , 2024
नई दिल्‍ली । बीजिंग (Beijing) से हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को दंग कर दिया। चीन (China) में सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (viral) हो रही एक वीडियो में एक मां ने अपने छोटे बेटे का ऐसा कारनामा साझा किया, जिसे देख लोग नाराजगी और आश्चर्य से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved