• img-fluid

    Gaza: इस्राइली सेना ने UN school पर की बमबारी, फलस्तीनी शरणार्थियों समेत 47 की मौत

  • November 19, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइली सेना (Israeli army) ने शनिवार को गाजा में यूएन स्कूल (UN school in Gaza) पर बमबारी (air strikes) की, जिसमें दर्जनों फलस्तीनी शरणार्थी मारे (Dozens of Palestinian refugees killed) गए। फलस्तीन में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों ने कहा कि दक्षिण गाजा में आवासीय ब्लॉकों (Residential blocks in South Gaza) पर शनिवार को इस्राइली सेना के हवाई हमलों (Israeli air strikes) में कम से कम 47 लोग मारे गए। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि उत्तरी गाजा में विस्थापित नागरिकों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर बमबारी में कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।

    डॉक्टरों ने कहा, इस्राइल ने लोगों को दक्षिण गाजा से फिर लोगों को हटने को कहा है, ताकि वह उत्तर पर कब्जा करने के बाद दक्षिण में भी हमास पर हमला कर सके। दक्षिण गाजा में उत्तर से चार लाख से ज्यादा आबादी पहले ही पलायन कर आई है, अब उनका दोबारा यहां से हटना मानवीय संकट बढ़ा सकता है।


    बता दें, उत्तर से भागे लाखों लोग पहले ही दक्षिण में खान यूनिस शहर में गंभीर हालात में रह रहे हैं। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी मार्क रेगेव ने बताया, हम लोगों से हटने के लिए कह रहे हैं। मुझे पता है कि उनमें से कई के लिए यह आसान नहीं है, लेकिन हम नागरिकों को गोलीबारी में फंसते नहीं देखना चाहते।

    इस्राइली आंकड़ों के मुताबिक, सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले के बाद इस्राइली सेना ने गाजा शहर के अधिकांश हिस्से पर बमबारी कर उसे मलबे में तब्दील कर दिया है और गाजा के 23 लाख फलस्तीनियों में से करीब दो-तिहाई को विस्थापित कर दिया है। जो लोग भागे हैं उनमें से कई को डर है कि उनकी वापसी मुश्किल है। गाजा में अब तक मृतक संख्या 12,000 पार कर चुकी है, जिनमें से 5,000 बच्चे हैं।

    शनिवार देर रात खान यूनिस के एक व्यस्त आवासीय जिले में एक बहुमंजिला ब्लॉक में दो इमारतों पर हवाई हमले में 26 फलस्तीनी मारे गए और 23 घायल हो गए। उधर दीर अल-बलाह में एक घर पर हवाई बमबारी में छह फलस्तीनी मारे गए। इस्राइली सेना द्वारा वेस्ट बैंक क्षेत्र में छापेमारी के दौरान फलस्तीनी नागरिकों की जबरन गिरफ्तारी की खबरें भी हैं।

    जॉर्डन ने की इस्राइल की तीखी निंदा
    जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सपादी ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इस्राइली युद्ध की शनिवार को तीखी आलोचना करते हुए इसे फलस्तीनियों के खिलाफ घोर आक्रामकता बताया। कहा, यह कार्रवाई से मध्य-पूर्व के निगले जाने का खतरा है। सफादी ने कहा, इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से बोलना होगा, क्योंकि यह इस्राइली आत्मरक्षा नहीं है।

    इस्राइली बयान चिंताजनक : यूएई
    यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायत अल नाहयान के शीर्ष विदेश नीति सलाहकार ने कहा कि गाजा में दीर्घकालिक मौजूदगी का इस्राइली पीएम का बयान चिंताजनक है। अनवर गर्गश ने बहरीन में आईआईएसएस मनामा सुरक्षा शिखर सम्मेलन में कहा, हमें एक इस्राइली और फलस्तीनी राज्य की ओर वापस जाने की जरूरत है जो साथ-साथ रह रहे हों।

    बंधकों की रिहाई शत्रुता विराम की पहली जरूरत
    बहरीन के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा ने हमास के 7 अक्तूबर के हमलों व उसके बाद इस्राइल की जवाबी कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा, बंधकों की रिहाई शत्रुता में विराम के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने ‘हिंसा के चक्र को तोड़ने’ के लिए आवश्यक शर्तें रखीं, ताकि युद्धविराम हो सके।

    इस्राइली ड्रोन ने दक्षिण लेबनान में एल्यूमीनियम संयंत्र पर दागीं मिसाइलें
    एक इस्राइली ड्रोन ने शनिवार तड़के दक्षिणी लेबनान के व्यापार शहर नबातियेह के बाहर एक एल्यूमीनियम संयंत्र पर दो मिसाइलें दागीं। इससे वहां आग लग गई और व्यापक क्षति हुई। फिलहाल हताहतों के बारे में जानकारी नहीं है। 2006 में इस्राइल और लेबनान के उग्रवादी हिजबुल्लाह समूह के बीच 34 दिनों के युद्ध के बाद टॉल गांव के पास इस्राइली हमला इस क्षेत्र पर होने वाला पहला हमला है।

    Share:

    Uttarkashi: तकनीक के साथ आस्था का भी सहारा, टनल के बाहर बौखनाग देवता का मंदिर स्थापित

    Sun Nov 19 , 2023
    उत्तरकाशी (Uttarkashi)। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने (save 41 laborers trapped in Silkyara tunnel) के लिए तकनीक के साथ आस्था का भी सहारा (Support of faith with technology) लिया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों के दबाव पर अब कंपनी प्रबंधन ने सुरंग के बाहर बौखनाग देवता का मंदिर (Temple of Boukhnag […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved