• img-fluid

    Gaza : इस्राइल ने राफा में विस्थापितों के शिविर पर बमबारी कर 11 फलस्तीनियों की जान ली

  • June 29, 2024

    गाजा। गाजा (Gaza) के सबसे दक्षिणी शहर पश्चिम राफा (Rafah) में बृहस्पतिवार रात को इस्राइल (Israel) ने विस्थापितों के तंबुओं (camp) पर बमबारी कर दी। हमले में करीब 11 फलस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं, 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


    समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फलस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने इस्राइली बमबारी के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस्राइली टैंकों ने अल-मवासी इलाके में तंबुओं पर गोले दागे और गोलियां भी चलाई गईं, जिसके चलते तंबुओं में मौजूद विस्थापितों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दहशत के चलते विस्थापित लोग अपने तंबू छोड़कर खान यूनिस के दक्षिण-पश्चिम के इलाकों की ओर भाग गए।

    समुद्र तट पर एक रेतीला क्षेत्र है अल-मवासी
    बता दें कि अल-मवासी समुद्र तट पर एक रेतीला क्षेत्र है। यह गाजा पट्टी के केंद्र में दीर अल-बलाह शहर के दक्षिण-पश्चिम से पश्चिमी खान यूनिस के मध्य और राफा के पश्चिम तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, सीवेज नेटवर्क, बिजली लाइनों, संचार नेटवर्क और इंटरनेट का अभाव है, जिससे वहां रहने वाले विस्थापित व्यक्तियों के लिए रहने की स्थिति कठिन हो गई है।

    Share:

    NTA ने की UGC-NET की नई तारीखों की घोषणा, 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी ऑनलाइन परीक्षा

    Sat Jun 29 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । NTA ने UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच इस बार परीक्षा ऑनलाइन (Online Exam) कराई जाएगी. दरअसल, इसी महीने की 18 तारीख को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय (Ministry […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved