• img-fluid

    Gaza: Israel ने 400 ठिकानों पर की बमबारी, हमास के 3 डिप्टी कमांडर समेत 704 फलस्तीनियों की मौत

  • October 25, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइली सेना (Israeli army) ने गाजा ( Gaza) में हमास के ठिकानों पर हमले तेज (Hamas targets Intensified attacks) कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में इस्राइल सेना (Israeli army) ने 400 से अधिक ठिकानों पर बमबारी (Bombing on more than 400 targets) की। इसमें हमास के तीन डिप्टी कमांडरों (three deputy commanders) समेत सैकड़ों फलस्तीनी नागरिक (Hundreds of Palestinian civilians) और आतंकी मारे (terrorists killed) गए हैं। गाजा में 24 घंटे में 704 लोगों की मौत (704 people died) हुई है। इस्राइल ने मस्जिदों में निर्मित हमास के कई कमांड सेंटर ध्वस्त कर दिए। एक सुरंग भी नष्ट कर दी, जिसके जरिये आतंकी समुद्र के रास्ते इस्राइल में घुसपैठ करते थे।

    गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइल के हवाई हमले में अब तक 5,791 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इनमें 704 की मौत पिछले 24 घंटे के दौरान हुए हमलों में हुई है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि मृतकों में 2,360 बच्चे और 1,100 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।


    बमबारी में 15 घर जमीदोंज
    वहीं, अधिकारियों ने बताया कि एक दिन के भीतर बमबारी में 15 घर जमीदोंज हो गए हैं। खान यूनिस में एक पेट्रोल स्टेशन पर बमबारी में एक ही परिवार के कुछ सदस्यों समेत कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। ये सभी पूर्वी गाजा से भागकर पेट्रोल स्टेशन में शरण लिए हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार को गाजा पट्टी पर इस्राइल के हवाई हमलों ने कई रिहायशी इमारतें तबाह हो गईं और मलबे के नीचे कई परिवार दफन हो गए।

    खान यूनिस में अस्पताल के पास बमबारी
    गाजा के खान यूनिस में रेड क्रिसेंट एजेंसी के मुख्यालय और एक अस्पताल के पास इस्राइली सेना ने बमबारी की है। रेड क्रिसेंट ने कहा कि खान यूनिस में इस्राइल के हवाई हमले में कई लोगों को चोटें आईं और बड़े पैमाने पर क्षति हुई। बयान में कहा गया है कि अस्पताल में 4,000 से अधिक विस्थापित फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं।

    हमास को पूरी तरह खत्म करने के बाद ही बंद होगा अभियान
    इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को फिर दोहराया कि हमास को पूरी तरह खत्म करने के बाद ही अभियान बंद होगा। इस्राइली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हजी हलेवी ने साफ कहा कि हम गाजा में जमीनी हमले के लिए तैयार हैं। वहीं, इस्राइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, सेना को अगले चरण की कार्रवाई के लिए सरकार से निर्देशों का इंतजार है। उन्होंने कहा, लड़ाई लंबी चलने का अंदेशा है। बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत में मिस्र और कतर अहम भूमिका निभा रहे हैं।

    इस्राइल ने गाजा में संघर्ष विराम के आह्वान को किया खारिज
    इस्राइल ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की उच्च स्तरीय बैठक में यूएन प्रमुख, फलस्तीनियों और कई देशों के गाज में संघर्ष विराम के आह्वान को खारिज कर दिया और फिर से हमास को पूरी तरह खत्म करने की कसम खाई। इस्राइल ने कहा कि गाजा में संघर्ष पूरी आजाद दुनिया का युद्ध है।

    इस्राइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने सात अक्तूबर के हमास के हमलों के जवाब में गाजा पर कार्रवाई को रोकने की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि शिशुओं की हत्या, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, उन्हें जलाने और एक बच्चे का सिर काटने के लिए क्या जवाबी कार्रवाई हो सकती है। कोहेन ने कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के साथ युद्धविराम के लिए कैसे सहमत हो सकते हैं, जिसने आपके अस्तित्व को खत्म करने की कसम खाई है।

    Share:

    MP: प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ, भाई-भाई, चाचा-भतीजे, समधी-समधन... के बीच भी मुकाबला

    Wed Oct 25 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के लिए वोटिंग होनी है. भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) ने लगभग सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों (Candidates on all seats) के नामों पर मुहर लगा दी है. हालांकि, कुछ सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी (BJP and Congress) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved