• img-fluid

    Gaza: Israel ने शरणार्थी शिविर पर की बमबारी, 50 से अधिक की मौत

  • November 05, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच काफी लंबे समय से युद्ध जारी है, जिसमें अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत (More than 10 thousand people died) हो गई है। युद्ध में इस्राइल ((Israel ) हमास के साथ-साथ आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (terrorist organization hizbollah) के साथ भी लड़ रहा है। दोनों आतंकी संगठन हमास (terrorist organization hamas) और हिजबुल्लाह इस्राइल पर हमला कर रहे हैं। इस्राइल भी जवाबी कार्रवाई और हमले कर रहा है। इस बीच इस्राइल ने शनिवार रात गाजा में हवाई हमला किया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।


    हवाई हमले में 51 लोगों की मौत
    शनिवार रात हुए इस्राइली हवाई हमले में शरणार्थी शिविर (refugee camp) में रह रहे कम से कम 51 फलस्तीनी लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। इसी के साथ गाजा पट्टी के कई घर भी नष्ट हो गए हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें भी जमीदोंज हो गईं हैं। इस्राइल की हवाई सेना के साथ-साथ जमीनी सेना भी गाजा में डटी हुई है।

    अब तक इस्राइल के 9488 लोगों की मौत
    गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हमले जारी हैं। शनिवार को 231 लोगों की मौत हुई। अब तक 9488 फलस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें 3900 बच्चे और 2509 महिलाएं शामिल थीं। हमले में अब तक 24 हजार से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। वहीं, वेस्ट बैंक क्षेत्र में इस्राइल और हमास के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई है।

    हमास के रॉकेट को इस्राइल ने हवा में ही किया नष्ट
    इस्राइली रक्षा बलों ने बताया कि इस्राइल की एरो मिसाइल रक्षा प्रणाली ने इलियट शहर के अरावा में एक रॉकेट को नष्ट कर दिया। बता दें, यह रॉकेट गाजा पट्टी से दागा गया था। हमास ने रॉकेट दागने की जिम्मेदारी ली है। हमास ने कई अय्याश-250 रॉकेट दागे। हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

    हमास प्रमुख ने तेहरान में ईरान के खामेनेई से मुलाकात की
    हमास के एक अधिकारी ने बताया कि हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह ने हाल में तेहरान के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात की। हालांकि, हमास के वरिष्ठ नेता ओसामा हमदान ने तेहरान दौरे के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर पुलिस हुई अमेरिका और इंग्लैंड की तरह हाइटेक, जमानत पर रिहा आरोपी की बॉडी में लगाई GPS

    Sun Nov 5 , 2023
    श्रीनगर (Srinagar) । आतंकवादियों गतिविधियों (terrorists activities) में शामिल लोगों की जमानत पर रिहाई के बाद नजर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर की पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने खास योजना तैयार की है। जेल से निकलते हुए उन्हें जीपीएस (GPS) लगा हुआ एक एंकलेट पहनाया जाएगा। इससे उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी। आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved