जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी जंग के थमने के आसार कही भी नजर नहीं आ रहे। इस बीच, इस्राइली सेना (Israeli army) ने गाजा (Gaza) में 24 घंटे के भीतर (within 24 hours) हमास के 200 ठिकानों (200 Hamas targets Attacks) पर हमले किए। इन हमलों में फलस्तीन के 166 लोगों के मारे गए (166 people of Palestine were killed) हैं। इस्राइली सेना ने रविवार को जानकारी दी कि हमलों के दौरान हमास के ठिकानों की भी जांच की गई। सैनिकों को हमास के ठिकानों से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए।
इस्राइली सैनिकों की भी मौत
इस बीच, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इसी अवधि में इस्राइली हमले में कम से कम 166 फलस्तीनी मारे गए। वहीं 384 घायल हो गए। उन्होंने यह दावा भी किया है कि युद्ध के दौरान 14 इस्राइली सैनिक भी मारे गए।
इस्राइली सेना ने जब्त किया हमास का हथियार गोदाम
इस्राइली सेना ने रविवार को बताया कि उत्तरी गाजा का एक आवासीय भवन वास्तव में हमास का हथियार गोदाम था। सैनिकों को तलाशी के दौरान वहां बच्चों के अनुकूल विस्फोटक ‘क्षेत्र, दर्जनों विस्फोटक, सैकड़ों ग्रेनेड व खुफिया दस्तावेज बरामद हुए। यह भवन स्कूलों, एक क्लीनिक व एक मस्जिद के बगल में था।
दराज-तुफाह के स्कूल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद
इस्राइली सेना ने बताया कि दराज-तुफाह में अभियान के दौरान एक स्कूल की तलाशी ली गई, जहां से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए। इनमें रॉकेट व अन्य उपकरण शामिल थे, जो हमास की नौसेना कमांडो यूनिट के थे। उत्तरी गाजा में एक अन्य अभियान के दौरान सैनिकों ने बड़ी संख्या में आतंकियों की पहचान की, जो एक सैन्य ठिकाने से निकल रहे थे। वहां हमास ने निगरानी डिवाइस लगा रखी थी। इसके बाद सेना के हवाई हमला करके भवन व आतंकियों को खत्म कर दिया।
सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनिएल हगारी ने शनिवार रात मीडिया को बताया कि जमीनी युद्ध शुरू होने के बाद से अबतक सैनिकों ने 30 हजार से ज्यादा विस्फोटक उपकरण जब्त किए हैं। इनमें एंटी टैंक मिसाइलें व रॉकेट शामिल हैं। उन्होंने कहा, गाजा में बड़ी संख्या में हथियार मौजूद हैं।
उत्तरी गाजा पर नियंत्रण का दावा
इस्राइल ने दावा किया कि उसने उत्तरी गाजा पर लगभग नियंत्रण हासिल कर लिया है और दूसरे इलाकों में हमास आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ने की योजना बना रहा है। उधर, जबालिया के बाशिंदों ने रातभर इस्त्राइली गोलाबारी की सूचना दी।
बाइडन और नेतन्याहू के बीच बैठक
उधर, व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपि जो बाइडन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ युद्ध पर चर्चा की। इस दौरान बाइडन ने नागरिकों और मानवीय मदद का समर्थन करने वाले लोगों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
खुद तय करते हैं सैन्य अभियान: नेतन्याहू
इस्त्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें यह दावा किया गया था कि अमेरिका ने इस्राइल को इस बात पर राजी कर लिया है कि वह साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान सैन्य अभियान का विस्तार नहीं करेगा। नेतन्याहू ने कहा, इस्राइल एक संप्रभु राष्ट्र है। हमारे सैन्य निर्णय, हमारी अपनी गणना पर आधारित होते हैं।
गाजा की ये है वर्तमान स्थिति
इस जंग के कारण गाजा एक बड़े खंडहर में तब्दील हो गया है। इसके 2.4 मिलियन लोग इस्राइली घेराबंदी के कारण पानी, भोजन, ईंधन और दवा की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं। इतना ही नहीं यहां बड़ी संख्या में लोगों का विस्थापन हुआ है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, गाजा के अस्सी प्रतिशत लोग विस्थापित हो गए हैं। कई लोग दक्षिण की ओर भाग गए हैं और अब अस्थायी तंबुओं में रह रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved