नलखेड़ा। नगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है। 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा कई दिनों से तैयारियाँ की जा रही थी।जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के सदस्यों ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ 1 दिसंबर गुरुवार से जायसवाल कॉलोनी स्थित मैदान पर प्रारंभ हो रहा है। महायज्ञ के लिए जायसवाल कॉलोनी स्थित मैदान पर 24 हवन कुंड में बनाए गए हैं, वहीं आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशाल पंडाल भी तैयार किया गया। 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ प्रारंभ होने से पूर्व गुरुवार को नगर में एक विशाल मंगल कलश यात्रा प्रात: 10 जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से गाजे बाजे ढोल धमाके के साथ प्रारंभ होगी। कलश यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष केसरिया वस्त्र पहनेंगे। कलश यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा घोष भी निकाला जाएगा, वहीं कलश यात्रा में युवा अश्व पर सवार होकर धर्म ध्वजा थामे रहेंगे। साथ ही एक सुसज्जित पालकी पर मां गायत्री का चित्र विराजित किया जाएगा, जिसकी स्थान स्थान पर मातृ शक्तियों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। कलश यात्रा चौक बाजार गणेश दरवाजा पुरानी मंडी शिवाजी चौराहा टॉकीज चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल जयसवाल कॉलोनी स्थित मैदान पर पहुँचेगी। पूजा विधि विधान के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved