img-fluid

पेशी के लिए जाते समय पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी, पहुंचा घर, लेकिन मां ले आई जज के पास

August 07, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । गया जिले (Gaya district) के डेल्हा थाना (Delha Police Station) के फायरिंग मामले (Firing Case) में गया केंद्रीय कारा विचाराधीन बंदी (undertrial prisoner) साहिल पासवान मंगलवार को पेशी के लिए एडीजे-04 के न्यायालय जाने के क्रम में फरार हो गया और कोतवाली थाना क्षेत्र के बगला स्थान पहसी मोहल्ला स्थित अपने घर पहुंच गया। घर पर बेटा को देखकर मां भौचक रह गई। बेटा को तत्काल मां ने फरारी के एक घंटे के अंदर एडीजे-04 के समक्ष प्रस्तुत करा दी।

फरार विचाराधीन बंदी के वापस लौटने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। विचारधीन बंदी को न्यायालय द्वारा पुन गया केंद्रीय कारा भेज दिया गया। एएसपी नगर पीएन साहू ने बताया कि साहिल पासवान बीते दो माह से डेल्हा में फायरिंग एवं अन्य अपराधिक मामले में गया केंद्रीय कारा में बंद था। मंगलवार को उसे पेशी के लिए लाया गया था।


उस बंदी के साथ पांच अन्य बंदी भी थे। इन्हें हवलदार भागलाल यादव सहित पांच जवान कोर्ट के हाजत से एडीजे-04 के न्यायालय में लाया। हवलदार ने सभी बंदियों को कोर्ट रूम में रखा। इसी दौरान साहिल पासवान ने पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया।

कोर्ट से फरार होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। तत्काल सीसीटीवी को खंगाला गया। जहां से वह भागते देखा गया। सिविल लाइन्स थाना सहित कई थाना की पुलिस फरार विचाराधीन बंदी को खोज में जुटी गई। इसी दौरान एक घंटे में उस मां ने न्यायालय का सम्मान करते हुए अपने बेटा को पुन कोर्ट में ले आई। कैदी फरार होने के जांच मामले में हवलदार भाग लाल यादव की लापरवाही सामने आई। एएसपी के अनुसंशा पर निलंबित कर दिया गया है।

Share:

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, परिवार के 5 की मौत

Wed Aug 7 , 2024
जयपुर(Jaipur) । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittaurgarh of Rajasthan)के निंबाहेड़ा में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident)हुआ है। सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत(5 members of a family died) हो गई है। मंगलवार देरा रात यह हादसा (Accident)हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची है। निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ फोरलेन पर यह हादसा हुआ। मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved