img-fluid

अमेरिकी सीनेट में समलैंगिक विवाह विधेयक पास, जानिए क्‍या कहा राष्ट्रपति जो बाइडन ने

December 01, 2022

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट (Merrick Senate) ने समलैंगिक विवाह  (gay marriage) की रक्षा करने के लिए मंगलवार को ऐतिहासिक विधेयक पारित (historic bill passed) कर दिया। इस विधेयक के पारित होने से उन जोड़ों को सुरक्षा मिल पाएगी, जिन्होंने 2015 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शादी की है।

अमेरिकी सीनेट में इस विधेयक के पारित होने से समलैंगिक विवाह देश में वैध हो गया है। इस विधेयक को पारित करने के लिए 12 रिपब्लिकन का समर्थन मिला है। इसके समर्थन में 61 और विरोध में 36 वोट पड़े। यह विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि समान लिंग और अंतरजातीय विवाह संघीय कानून में निहित हो।



अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस विधेयक के पारित होने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया है कि आज के द्विदलीय सीनेट में विवाह अधिनियम के सम्मान के साथ पारित होने से साबित होता है कि हमारा देश एक मौलिक सत्य की पुष्टि करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्यार-प्यार होता है। मैं इस कानून को पारित करने और इसे अपनी डेस्क पर भेजने के लिए सदन की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जहां मैं गर्व से कानून पर हस्ताक्षर करूंगा।

Share:

यूट्यूब का बड़ा एक्‍शन, अपने प्‍लेटफार्म से 56 लाख वीडियो हटाए, यह है वजह

Thu Dec 1 , 2022
नई दिल्ली । वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (video streaming platform youtube) ने कंपनी के सामुदायिक दिशानिर्देशों के उल्लंघन के चलते अपने प्लेटफॉर्म से करीब 56 लाख वीडियोज (videos) को हटा दिया है। इसमें से अकेले एक-तिहाई करीब 17 लाख वीडियो भारत में हटाए गए हैं। यूट्यूब ने अपनी 2022 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved