वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट (Merrick Senate) ने समलैंगिक विवाह (gay marriage) की रक्षा करने के लिए मंगलवार को ऐतिहासिक विधेयक पारित (historic bill passed) कर दिया। इस विधेयक के पारित होने से उन जोड़ों को सुरक्षा मिल पाएगी, जिन्होंने 2015 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शादी की है।
अमेरिकी सीनेट में इस विधेयक के पारित होने से समलैंगिक विवाह देश में वैध हो गया है। इस विधेयक को पारित करने के लिए 12 रिपब्लिकन का समर्थन मिला है। इसके समर्थन में 61 और विरोध में 36 वोट पड़े। यह विधेयक यह सुनिश्चित करेगा कि समान लिंग और अंतरजातीय विवाह संघीय कानून में निहित हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved