img-fluid

विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक, फिर कराया हलाला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

April 26, 2024

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar district) से तीन तलाक (Triple Talaq) और हलाला (Halala) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. पीड़ित महिला बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपनी शिकायत में उसने बताया कि एक साल उसके पति नसीम ने मामूली बात पर कुवैत से फोन पर तीन तलाक देकर उसे खुद से जुदा कर दिया था. इसके बाद से वह अपने मायके में रह रही थी. पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति तीन महीने पहले विदेश से आया. अपने साथ रखने के लिए उसने मामा के लड़के शाहरूम के साथ उसका जबरन हलाला भी कराया. बावजूद इसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।


उस महिला की कहानी, जिसके शौहर ने 12 साल में 3 बार दिया ट्रिपल तलाक
महिला का निकाह 15 वर्ष पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी गांव निवासी वसीम पुत्र नसीम के साथ हुआ था. शादी के बाद पीड़ित महिला के तीन बच्चे भी हैं. ससुरालवालों और पति से परेशान होकर महिला ने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

महिला ने बताया कि पति करीब तीन महीने पहले विदेश से घर आया. उसने शर्त रखी कि वह उसके मामा के बेटे से हलाला कर ले. उसके बाद ही वह उसे अपने साथ रख सकेगा. आरोप है कि पति ने अन्य ससुराल वालों के कहने पर ममेरे भाई से उसका हलाला करवा दिया. इसके अलावा उसने बताया कि उसके तीनों बच्चे दादी के घर रह रहे थे, लेकिन पिटाई के डर से बड़ा बेटा दादी का घर छोड़कर उसके पास आ गया. जबकि एक बेटा और बेटी उससे ससुराल में ही हैं. हलाला के कारण उसे गैर मर्द के साथ रहना पड़ा।

Share:

दूसरे चरण में UP की इन आठ सीटों पर हो रहा मतदान, यहां आसान नहीं भाजपा की राह

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। आज को यूपी (UP) की आठ सीटों (Voting in eight seats) – अमरोहा (Amroha), मेरठ (Meerut), बागपत (Baghpat), गाजियाबाद (Ghaziabad), गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar), बुलंदशहर (Bulandshahr), अलीगढ़ (Aligarh) और मथुरा (Mathura) में मतदान हो रहा है. टीवी के राम अरुण गोविल (Arun Govil) और मंच की मीरा हेमा मालिनी (Hema […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved