img-fluid

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नकली ज्वेलरी दे डाली, मंत्री ने कहा -लौटा दो, नकद पैसा देंगे

February 27, 2023

देशभर में लागू होगी लाडली बहना योजना

भोपाल। प्रदेश की जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह (Tribal Affairs Minister Meena Singh) ने खुद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के तहत वधुओं को दी गई ज्वेलरी को नकली बताते हुए कहा कि प्रशासन ने जो ज्वेलरी दी है, वह गिलट (एक प्रकार की धातु) की है। इसलिए उसे लौटाएं, इसके बदले प्रशासन द्वारा  चैक दिया जाएगा।

मंत्री मीना सिंह ने कहा कि प्रशासन जो ज्वेलरी दे रहा है, उसकी कीमत 6-7 हजार से ज्यादा नहीं है, जबकि इसके लिए सरकार 11 हजार 900 रुपए दे रही है। इसलिए सभी ज्वेलरी को लौटाएंगे और इतनी राशि का चैक लेंगे।

 चुनाव से पहले लाड़ली बहना…

मप्र में शिवराज सरकार द्वारा लागू की जा रही लाड़ली बहना योजना पर केंद्र सरकार समेत कई राज्यों की नजर है। योजना सियासी रूप से मप्र में सफल रही तो अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार भी लाड़ली बहना या फिर इसी तरह की योजना देशभर में लागू कर सकती है। हालांकि इस योजना को मप्र सरकार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लागू कर रही है।  इसे शिवराज का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। यदि केंद्र सरकार लाड़ली बहना योजना को लागू करती है तो मातृ वंदना समेत अन्य योजनाएं बंद हो सकती हैं।

Share:

पेडगेस्ट योजना में इंदौर की कोई रुचि नहीं

Mon Feb 27 , 2023
कोई नहीं देना चाहता अतिथियों को अपना घर किराए पर पर्यटन बोर्ड की योजना होम स्टे के लिए…पूरे शहर में केवल 20 लोग मिले… इंदौर, नासेरा मंसूरी। मप्र पर्यटन बोर्ड की योजना (MP Tourism Board Scheme) होम स्टे को लेकर इंदौर के लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं कि लाखों घरों वाले शहर इंदौर (Indore) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved