img-fluid

समलैंगिक जोड़े के घर गूंजी किलकारी, बच्चे को दिया जन्म; देश में पहली बार हुआ ऐसा

February 08, 2023

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर दंपति ने हाल ही में गर्भवती होने की घोषणा की थी। अब उनके यहां एक बच्चे ने जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार, जाहद नाम के ट्रांसजेंडर ने बुधवार को एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे का जन्म दिया है। देश में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे दिया बच्चे को जन्म
ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बच्चे का जन्म सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ। पावल ने कहा कि बच्ची और बच्चे को जन्म देने वाले उसके साथी जाहद दोनों की सेहत ठीक है।


नवजात शिशु का लिंग बताने से किया इनकार
हालांकि, जिया पावल ने नवजात शिशु का लिंग बताने से इनकार कर दिया है और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। जिया पावल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी कि जाहद आठ महीने की गर्भवती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी जानकारी
पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि हम अपने मां बनने के सपने और उसके पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं। आठ महीने का बच्चा अभी जाहद के पेट में पल रहा है, हमें जो पता चला है यह भारत में पहला गर्भवती ट्रांसमैन है। बता दें कि पावल और जाहद पिछले तीन सालों एक साथ हैं।

Share:

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया

Wed Feb 8 , 2023
नई दिल्ली । पीडीपी प्रमुख (PDP Chief) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को दिल्ली में (In Delhi) एक विरोध प्रदर्शन के दौरान (During A Protest) पुलिस ने (By Police) हिरासत में लिया (Detained) । महबूबा जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं । इससे पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved