• img-fluid

    कॉलेज में छात्रों को एडमिशन दिया, फीस भराई और ताला जडक़र फरार हो गया

  • December 13, 2023

    इंदौर। इंदौर में जिस तेजी से छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसी तेजी से छात्रों को ठगने वाले संस्थानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कम पैसे में पढ़ाई कराने या एक साथ दो डिग्री कराने जैसे प्रलोभन देकर छात्रों को ठगा जा रहा है। इसी तरह ठगी का मामला नर्सिंग कॉलेज द्वारा सामने आया है। कॉलेज में छात्रों को प्रवेश दिलाया, फीस भराई और उसके बाद परिसर में ताला लगाकर फरार हो गए।

    जगतगुरु दत्तात्रय कॉलेज नर्सिंग सिंहासा आईटी पार्क के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने लिखित में कलेक्टर को शिकायत कराई। पिछले सत्र से पढ़ाई के लिए भटक रही छात्राओं ने बार-बार कालेज प्रबंधन द्वारा आश्वासन का पिटारा पकड़ाए जाने की शिकायत की। छात्राओं ने कलेक्टर को बताया कि उक्त कॉलेज द्वारा धार की छात्राओं को बरगलाकर प्रवेश दिलाया गया और पिछले एक साल से कॉलेज द्वारा एक भी कक्षा नहीं लगाई गई थी। छात्रों के कॉलेज जाने पर वहां हमेशा ताला मिला, जिसकी शिकायत फोन पर प्रबंधन को की गई, लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला। दुर्गा पिता ब्रह्मदेव कुशवाहा ने बताया कि 2022-23 सत्र में प्रवेश दिलाया गया था, जिसके लिए कॉलेज में डाक्यूमेंट और फीस भी जमा कराई गई। कृतिका व निकिता कुशवाह के अनुसार कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के ओरिजनल डाक्यूमेंट भी रखे हैं, जिसके कारण वह कहीं अन्य भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    100 वाहनों का किया आर्डर

    आचार संहिता लगने के कारण दिव्यांगों को मिल रही वाहन सुविधा की सहायता एक बार फिर शुरू हो चुकी है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कल आयोजित जनसुनवाई में 70 से अधिक दिव्यांगों के लिए रेट्रो फिटिट वाहन स्वीकृत किए। हालांकि सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सभी आवेदनों की जांच करवाई जाएगी। उसके बाद ही वाहन स्वीकृत किए जाएंगे। कलेक्टर के अनुसार दिव्यांगों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए 100 से अधिक स्कूटियों का आर्डर कर दिया गया है।

    Share:

    कचरे के ढेर लगे मोहल्लों और कॉलोनियों की बैकलेन में

    Wed Dec 13 , 2023
    शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट, निगम अमले पर कोई लगाम ही नहीं, नेता सरकार बनाने में, तो अफसर रूको और देखो की रणनीति में जुटे इंदौर। इन दिनों नगर निगम की समूची व्यवस्था चौपट है। एक तरफ खजाना खाली है, तो दूसरी तरफ कहीं कोई नियंत्रण ही नजर नहीं आता। खासकर सफाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved