• img-fluid

    19 मोबाइल नंबर दिए, लेकिन एक तक भी नहीं पहुुंच पाई पुलिस

  • December 29, 2023

    • कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान चला रहे एमआईसी सदस्य को जान से मारने की धमकी का मामला

    इंदौर। कंट्रोल दुकानों पर मिलने वाले चांवल की कालाबाजारी रोकने के लिए एक एमआईसी सदस्य ने मोर्चा संभाल रखा है, लेकिन पिछले दिनों उन्हें जान से मारने की धमकी मिली कि वे ये अभियान बंद कर दें। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की और 19 मोबाइल नंबरों की जानकारी भी दी, जिससे उन्हें फोन आए, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी नंबर के उपयोगकर्ता तक नहीं पहुंच पाई है।

    मामला निगम के गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के प्रभारी मनीष शर्मा उर्फ मामा का है। उन्होंने बड़े स्तर पर दुकानों से गरीबों को दिए जाने चांवल की कालाबाजारी का मामला उठाकर कई लोगों पर कार्रवाई करवाई है। इसी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कई संचालकों पर कार्रवाई होने के बाद भी अभी कालाबाजारी जारी है। इस मामले में शर्मा ने संयोगितागंज थाने में एक शिकायत की, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने गरीबों का अनाज कालाबाजारी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा और खाद्य विभाग को मामला सौंपा है। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक मंदिर में की गई हरकत का मामला भी उठाया था। इन्हीं मामलों में मुझे लगातार धमकी मिल रही है।

    उन्होंने शिकायती आवेदन में लिखा कि मुझे जान से मारने की धमकियां मेरे फोन पर मिल रही है। 23 दिसम्बर की शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच मुझे धमकियां मिलीं। उन्होंने 19 मोबाइल नंबरों की सूची भी पुलिस को सौंपी और कहा कि इन नंबरों से मुझे लगातार धमकियां मिलीं। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताकर तुरंत कार्रवाई की मांग की, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक पुलिस एक भी नंबर के उपयोगकर्ता तक नहीं पहुंच पाई है। शर्मा ने कहा कि पुलिस को तत्काल दिए गए नंबरों की जानकारी निकालकर उन पर कार्रवाई करना चाहिए, नहीं तो मुझे पर कालाबाजारी करने वाले कभी भी हमला कर सकते हैं।

    Share:

    शिवराज ने पृथक दरबार लगा लिया, पहले दिन पहुंचे 300 लोग

    Fri Dec 29 , 2023
    कहीं यह आलाकमान को चुनौती तो नहीं…. भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास छोड़ऩे के अगले दिन से राजधानी भोपाल में जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पहले दिन दरबार में सैकड़ों लोग पहुंचे, जिसमें एक महिला उनके चुनाव क्षेत्र बुधनी से भी शिकायत लेकर पहुंची और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved