img-fluid

गावस्कर का बड़ा बयान, कोहली की जगह इस स्टार क्रिकेटर को जल्द मिले कप्तानी

September 29, 2021

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. विराट कोहली 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 कप्तानी को छोड़ देंगे. ऐसे में भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया है कि विराट कोहली की जगह किसे भारत की टी20 कप्तानी मिलनी चाहिए. सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह एक स्टार क्रिकेटर ऐसा है, जो टी20 की कप्तानी संभाल सकता है.

कोहली की जगह इस क्रिकेटर को मिले कप्तानी
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि अगले दो वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए. गावस्कर का कहना है कि लगातार दो साल टी20 वर्ल्ड कप हैं और रोहित शर्मा को उसके लिए टीम का कप्तान बनाना चाहिए. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘भारत के सामने अगले दो वर्ल्ड कप हैं और ऐसे में रोहित शर्मा को इसकी कमान सौंपनी चाहिए. एक वर्ल्ड कप अगले महीने ही शुरू होगा, जबकि दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अगले साल आयोजित होना है.’


गावस्कर का बड़ा बयान
गावस्कर का कहना है कि अगले दो टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए. आप कह सकते हैं कि एक के बाद एक वर्ल्ड कप है. एक अगले महीने शुरू हो रहा है और एक अब से ठीक एक साल बाद, तो जाहिर सी बात है कि आप इस मौके पर बहुत सारे कप्तान नहीं बदलना चाहेंगे. लेकिन, इन दो वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी के लिए रोहित शर्मा निश्चित रूप से मेरी पसंद होंगे.’

उपकप्तानी के लिए राहुल और पंत पर दांव
गावस्कर ने कहा, ‘उपकप्तानी के लिए मैं केएल राहुल के साथ जाऊंगा. मेरे दिमाग में ऋषभ पंत का भी नाम भी हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत प्रभावी ढंग से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. ऋषभ पंत ने गेंदबाजी में जो बदलाव किए उन्होंने वाकई मुझे प्रभावित किया. ऋषभ पंत ने जिस चतुराई से नॉर्टिजे और रबाडा का इस्तेमाल किया वह दिखाता है वह स्मार्ट कप्तान हैं और आपको ऐसे ही कप्तान की जरूरत होती है.’

कोहली की कप्तानी पर BCCI का बयान
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अब BCCI ने बड़ा अपडेट दिया है. मंगलवार को BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से जब ये पूछा गया कि क्या विराट कोहली का टी20 की कप्तानी से हटने का फैसला उनका खुद का था या उन्हें मजबूर किया गया? इस पर धूमल ने कहा, ‘बोर्ड ने उन्हें पद छोड़ने के लिए नहीं कहा. यह बिल्कुल उनका अपना फैसला था. हम उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहेंगे? वह बहुत अच्छा काम कर रहे थे.’

Share:

बड़ी खबर : देश में 1 अक्टूबर से इस बैंक के ATM हो जाएंगे बंद, ये है बड़ी वजह

Wed Sep 29 , 2021
नई दिल्ली: आने वाले 1 अक्टूबर से सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपनी एटीएम सेवाओं को बंद करने जा रहा है. इसके बाद से इस बैंक का ATM कार्ड यूज करने वालों को बैंकों की मशीन का इस्तेमाल करना होगा. एटीएम का इस्तेमाल नहीं कर रहे ज्यादा कस्टमर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved