लखनऊ। अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर के निर्माण (Ram Mandir Construction) के लिए भूमि पूजन होने के बाद से लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। राम मंदिर निर्माण में तेजी लाने के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत भी हो चुकी है। मंदिर निर्माण के लिए आम जनता से लेकर जानी मानी हस्तियां तक अपना योगदान दे रही हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देते हुए गौतम गंभीर ने एक करोड़ रुपये का चेक दिया है। उन्होंने ये चेक दिल्ली में स्वामी अवधेशानंद को सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल एक मंदिर ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। गौतम ने कहा कि इस शुभ कार्य में अपना सहयोग दे पाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा कि एक शानदार राम मंदिर सभी भारतीयों के लिए सपना रहा है। लंबे समय से चल रहे इस मुद्दे का अब खत्म किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved