img-fluid

Virat Kohli को लेकर Gautam Gambhir का बड़ा बयान, किया ये चौंकाने वाला कमेंट

January 12, 2022

नई दिल्ली: पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ईगो को लेकर बड़ा कमेंट किया है. बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 79 रन बनाकर टीम इंडिया को 223 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जहां से टीम इंडिया लड़ सकती है.

कोहली को लेकर गंभीर का बड़ा बयान
गौतम गंभीर ने कहा कि आज कोहली ने ईगो किट बैग में ही छोड़ दिया और इस पारी से मुझे उनकी इंग्लैंड में खेली गई बेहतरीन पारियां याद आ गईं. गौतम गंभीर ने कहा, ‘कोहली ने कई बार कहा है कि जब आप इंग्लैंड जाएं तो अपना ईगो भारत में ही छोड़कर जाएं. आज कोहली ने अपना ईगो किट बैग में ही छोड़ दिया था और इस पारी से मुझे उनकी इंग्लैंड में खेली गई बेहतरीन पारियां याद आ गईं. इंग्लैंड के उस सफल दौरे पर विराट कोहली कई बार बीट हुए थे, लेकिन ऑफ स्टंप के बाहर एक भी गेंद से छेड़खानी उन्होंने नहीं की थी.’


गौतम गंभीर ने कहा कि अपनी इस पारी में विराट कोहली ने बाहर जाती गेंद को नहीं छेड़ा, वह बीट जरूर हुए लेकिन उन्होंने अपनी ईगो को साइड में रखा और हर बॉल पर शॉट खेलने और बॉलर्स पर हावी होने की कोशिश नहीं की. विराट ने 79 रन बनाने के लिए कुल 201 बॉल्स खेलीं, उन्होंने अपनी शुरुआती 15 बॉल पर एक भी रन नहीं बनाया था. साथ ही कई बाहर जाती गेंद से वह बचते हुए भी नजर आए.

गंभीर ने किया ये चौंकाने वाला कमेंट
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की केपटाउन टेस्ट मैच में खेली गई 79 रनों की बेहतरीन पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कोई ईगो नहीं दिखाया और इसी वजह से वो सफल रहे. उन्होंने अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 79 रनों की शानदार पारी खेली.

उन्होंने इस दौरान 201 गेंदों का सामना किया और कई बेहतरीन चौके लगाए. विराट कोहली पूरी तरह से अपने लय में दिख रहे थे लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और जल्दी-जल्दी रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए. हालांकि कोहली की पारी की वजह से ही टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

Share:

चीन से सीमा विवाद को लेकर LAC पर अब कैसी है स्थिति, सेना प्रमुख MM नरवणे ने दी जानकारी

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से विवाद जारी है और सीमा पर टेंशन लगातार बना हुआ है. पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief MM Naravane) ने जानकारी दी और बताया कि आंशिक तौर पर सैनिक पीछे हटे हैं, लेकिन खतरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved