मुंबई। जिस तरह से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने की बात कही है। उससे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा काफी खुश हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बुधवार 23 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कह दिया था कि टीम सोशल मीडिया पर नहीं बनती है, बल्कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन चुनता है। उन्होंने ये भी कहा था कि वे केएल राहुल को बैक करने वाले हैं। गंभीर के इस बयान से उथप्पा खुश हैं और उन्होंने कहा कि गंभीर ने सही लीडरशिप दिखाई है।
रॉबिन उथप्पा (By Robin Uthappa) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, “गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का चयन सोशल मीडिया द्वारा नहीं किया जाता है, बल्कि टीम मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है और यह सही भी है। मुझे खुशी है कि यह बात कही गई और जीजी (गौतम गंभीर) के अंदाज में सही नेतृत्व दिखाया गया। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्हें समर्थन मिल रहा है और हमने देखा है, आप जानते हैं, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी का समर्थन उन्होंने कैसे किया।”
उन्होंने केएल पर ही आगे कहा, “आप जानते हैं कि मसला यह नहीं है कि वह रन बनाएंगे या नहीं। मसला इस बात का है कि वह कब रन बनाएंगे। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम अच्छा खेल रही है। अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। भले ही वे 46 रन पर ढेर हो गए, लेकिन उनका इरादा खेल जीतने का था। हमने दूसरी पारी में भी यही देखा, सरफराज ने भी यही किया। इसलिए टीम को शुभकामनाएं। उम्मीद है कि सब ठीक रहेगा।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved