• img-fluid

    गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कही ये बड़ी बातें

  • November 11, 2024

    डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच (Head Coach) गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना होने से पहले मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में उन्होंने 10 बड़ी बातों का जिक्र किया, जिसमें दो बातें टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भी जुड़ी रहीं. इतना ही नहीं गंभीर ने रोहित और विराट के हालिया फॉर्म पर पूछे सवाल का भी उतनी ही गंभीरता से जवाब दिया.


    गौतम गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

    • गौतम गंभीर से पहला सवाल ही रोहित की उपलब्धता पर हुआ, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में सटीक जानकारी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले मिल सकती है. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि रोहित मैच मिस कर सकते हैं.
    • गौतम गंभीर ने ओपनिंग के विकल्पों पर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि रोहित के ना होने पर ओपनिंग कौन करेगा? तो उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल के नाम पहले दो विकल्प के तौर पर गिनाए. इसके अलावा ये भी कहा कि टीम में दूसरे विकल्प भी मौजूद हैं.
    • ये पूछे जाने पर कि क्या शुभमन गिल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा जा सकता है, गंभीर ने कहा कि मैं अभी आपको प्लेइंग इलेवन नहीं बता सकता. वो कंडीशंस पर निर्भर करेगा. कंडीशंस को देखते हुए ही टीम में खिलाड़ियों का चयन होगा.
    • गंभीर ने कहा कि रोहित-विराट का मौजूदा फॉर्म चिंता वाली बात नहीं है. उनके मुताबिक उन दोनों खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है. सबसे बड़ी बात कि उनमें अब भी रनों की भूख दिखती है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
    • रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगर वो मुकाबला मिस करते हैं तो उनकी जगह उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की बागडोर संभालेंगे.
    • गंभीर ने कहा कि टीम में अनुभव और जोश का अच्छा तालमेल है. ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा कर रहे खिलाड़ियों को सीनियर्स के अनुभव से मदद मिलती दिखेगी.
    • हेड कोच गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमें कैसी पिच देती है, उस पर हमारा कंट्रोल नहीं है. लेकिन, हम अपनी तरफ से किसी भी कंडीशंस में खेलने के लिए तैयार हैं.
    • गौतम गंभीर ने कहा कि हमारा एक मूलमंत्र है- टीम के हित को पर्सनल माइलस्टोन से आगे रखना.
    • गंभीर ने माना कि टीम के पास 5 अच्छे पेसर्स हैं. उन्होंने हर्षित राणा का जिक्र किया और कहा कि बेशक उनके पास अंतर्राष्ट्रीय अनुभव नहीं. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट का तजुर्बा अच्छा है.
    • क्या कोच गौतम गंभीर पर दबाव है, जिस तरह की चीजें न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज हारने पर चल रही हैं? इसके जवाब में गंभीर ने कहा कि उन पर ऐसा कोई दबाव नहीं है.

    Share:

    स्टीव जिरवा ने जीता इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4, 15 लाख रुपए पाकर हुए खुश

    Mon Nov 11 , 2024
    नई दिल्‍ली। ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-4’ (India Best Dancer Season 4 winner: ) को अपना विनर मिल गया है। विनर की ट्रॉफी शिलांग के स्टीव जिरवा (steve jirava) को मिली। करिश्मा और कोरियोग्राफर गीता और टेरेंस के हाथों उन्हें यह ट्रॉफी मिली। लगभग तीन महीनों से इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का मुकाबला चल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved