img-fluid

कोहली से खुश नहीं है गौतम गंभीर, कही ये बात

  • November 30, 2020

    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैचों में भारतीय टीम को मिली हार के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा कि कोहली की कप्तानी उन्हें समझ में नहीं आती।

    एक खेल वेबसाइट से बातचीत में गंभीर ने कहा,”मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोहली की कप्तानी समझ में नहीं आई। हम इस बारे में लगातार बात करते रहते हैं कि विकेट लेना कितना जरूरी है ताकि इस तरह के बल्लेबाजी क्रम को रोक सकें। तब आप अपने शीर्ष गेंदबाज को नई गेंद से सिर्फ दो ओवर डलवाते हो। आमतौर पर एकदिवसीय में तीन स्पैल होते हैं, 4-3-3 ओवरों के।”

    उन्होंने कहा, “लेकिन आप अपने शीर्ष गेंदबाज को नई गेंद से सिर्फ दो ओवर डलवाकर रोक देते हो तो, मैं इस तरह की कप्तानी समझ नहीं सकता।” उन्होंने कहा,”मैं इस कप्तानी को समझा भी नहीं सकता। यह टी-20 नहीं है। मैं इस फैसले को समझ नहीं सकता क्योंकि यह खराब कप्तानी है।”

    गंभीर ने कहा कि अगर भारत को परेशानी हो रही है तो वह छठे गेंदबाज के तौर पर शिवम दुबे या वॉशिंगटन सुंदर को आजमा सकती हैं।

    गंभीर ने कहा, “वह सुंदर या दुबे में से किसी को मौका दे सकते हैं, या जो भी टीम में हैं वो अगला मैच खेल सकते हैं और देख सकते हैं कि वह एकदिनी में किस तरह के खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर आपके पास कोई है नहीं तो यह चयन की खामियां हैं।”

    बता दें कि भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला खेल रही है जिसके शुरुआती दो मैच हार कर वह श्रृंखला गंवा चुकी है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से और दूसरे मैच में 51 रनों से हराया था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    एड्स पीड़ितों के प्रति बेरुखी क्यों?

    Mon Nov 30 , 2020
    विश्व एड्स दिवस (01 दिसम्बर) पर विशेष – योगेश कुमार गोयल ‘एड्स’ विश्व भर में आज भी एक भयावह शब्द है, जिसे सुनते ही भय के मारे पसीना छूटने लगता है। एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिन्ड्रोम) का अर्थ है शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होने से अप्राकृतिक रोगों के अनेक लक्षण प्रकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved