img-fluid

केएल राहुल के साथ ‘धोखा’, अपनी बात से पलटे गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

October 24, 2024

डेस्क: पुणे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद अगर ये कहा जाए कि केएल राहुल के साथ धोखा हुआ है, तो गलत नहीं होगा. आखिर, यही तो किया है टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने उनके साथ. गंभीर और रोहित जो पहले कह रहे थे, पुणे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते वक्त किया ठीक उसके उलटा.

गौतम गंभीर तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतनी बड़ी बड़ी बातें कर आए थे, जिसके बाद ये लगने लगा था कि केएल राहुल पुणे टेस्ट खेलेंगे ही खेलेंगे. लेकिन, टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जब टीम बताई तो केएल राहुल का उसमें नाम नहीं दिखा. सवाल है कि जब यही करना था तो फिर गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने केएल राहुल के बारे में पूछे जाने पर वैसा कहा ही क्यों था?


गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर कहा क्या था, पहले उसे जरा बारी-बारी जान लीजिए. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुणे में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केएल राहुल ने कानपुर में अच्छी पारी खेली थी. टीम मैनेजमेंट उन्हें सपोर्ट करता रहेगा. इतना ही नहीं वो तब भड़क भी उठे थे जब ये पता चला कि सोशल मीडिया पर केएल राहुल को टीम से बाहर किए जाने की मुहिम चल रही है.

गंभीर ने तब साफ लहजे में कहा था कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, एक्सपर्ट क्या सोचते हैं, ये जरूरी नहीं है. महत्वपूर्ण ये है कि टीम मैनेजमेंट क्या राय रखता है. और, केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट का फुल सपोर्ट है. उन्होंने कानपुर की मुश्किल विकेट पर अच्छी पारी खेली थी. गंभीर के इस बयान से तो अब कोई भी यही अंदाजा लगा सकता था कि वो फिलहाल टीम से बाहर नहीं होने वाले. लेकिन, गंभीर के ऐसा कहने के 12 घंटे बाद जब टॉस हुआ तो असली हकीकत सामने आ गई. केएल राहुल टीम से बाहर हो गए.

हेड कोच गंभीर की ही तरह कप्तान रोहित शर्मा ने भी केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि हम हम केएल राहल की बैटिंग पोजिशन को छेड़ना नहीं चाहते थे. यही वजह है कि विराट कोहली नंबर 3 पर खेल रहे हैं. लेकिन, ऐसा कहने वाले रोहित शर्मा ने अब केएल राहुल को टीम से ही बाहर छोड़ दिया है.

Share:

लॉरेंस के भाई का दावा, सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को पैसे ऑफर किए थे..

Thu Oct 24 , 2024
मुम्बई। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड के बाद सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। सलमान के पिता सलीम (Salman’s father Salim) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ किया था कि सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ गलत नहीं किया है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे। अब लॉरेंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved