• img-fluid

    इन उद्योगपतियों से होगी गौतम अडानी की सीधी टक्कर, नए कारोबार में निवेश करने जा रहे 41,000 करोड़ रुपये

  • August 11, 2022

    नई दिल्ली: एशिया के सबसे अमीर इंसान भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Indian industrialist Gautam Adani) लगातार अपने कारोबार को बढ़ाते जा रहे हैं. हाल ही में सीमेंट कारोबार (cement business) में उतरने के बाद अब अडानी मेटल सेक्टर में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. इसके तहत उनके समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) उड़ीसा में एल्यूमिना रिफाइनरी (Alumina Refinery) प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है.

    गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाला अडानी समूह (Adani Group) एक के बाद एक नए सेक्टर में इंवेस्टमेंट कर रहा है. इसमें कहा गया है कि उड़ीसा की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) सरकार ने प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी है. हालांकि, इस संबंध में अडानी इंटरप्राइजेज की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. रिपोर्ट में सीएम कार्यालय से दी गई जानकारी के हवाले से कहा गया कि अडानी ग्रुप को रायगडा जिले में यह रिफाइनरी लगाने के लिए मंजूरी मिली है. इस प्रोजेक्ट पर होने वाले निवेश की बात करें, तो अडानी की योजना 5.2 अरब डॉलर (41 हजार करोड़ रुपये से अधिक) इन्वेस्ट करने की है. इस एल्यूमिना रिफाइनरी (Alumina Refinery)की कुल क्षमता 40 लाख टन होगी.


    अरबपति भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी ने दिसंबर 2021 में मुंद्रा एल्युमिनियम लिमिटेड (Mundra Aluminium Limited) कंपनी बनाई थी. जो इस क्षेत्र में उनकी तैयारी का बड़ा संकेत थी. एल्युमिनियम सेक्टर में एंट्री लेकर अडानी इस क्षेत्र में पहले से मौजूद कई बड़े खिलाड़ियों को टक्कर देंगे. इनमें टाटा समूह के साथ आदित्य बिड़ला समूह और लंदन की वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड शामिल हैं.

    एल्युमिना को एल्युमिनियम ऑक्साइड भी कहा जाता है. यह दरअसल, एल्युमिनियम और ऑक्सीजन का केमिकल कंपाउंड होता है. गौरतलब है जिस तेजी से गौतम अडानी अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. दुनिया के शीर्ष-10 अरबपतियों की लिस्ट में उनका कद और दबदबा भी बढ़ता जा रहा है. फिलहाल, 129.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. साथ ही 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति भी हैं.

    Share:

    सतना में 45 यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल

    Thu Aug 11 , 2022
    सतना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़ा हादसा होते-होते बचा है। दरअसल, सतना जिले के रहिकवारा गांव (Rahikwara village in Satna district) के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई। बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 घायल हुए हैं। हादसे में घायल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागौद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved