• img-fluid

    अरबपतियों की सूची में टॉप पर पहुंचे गौतम अडानी, मुकेश अंबानी रह गए पीछे, 334 भारतीय शामिल

  • August 29, 2024

    नई दिल्‍ली . भारत (India) के 334 अरबपतियों (334 billionaires) की रिच लिस्‍ट (Rich List) जारी हुई है, जिसमें गौतम अडानी (Gautam Adani) टॉप (top) पर पहुंच गए हैं. इसके बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं. यानी हुरुन रिच लिस्‍ट (Hurun Rich List) में गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं. इसके बाद मुकेश अंबानी और शिव नादर हैं. पहली बार हुरुन रिचल लिस्‍ट 2024 में 300 से ज्‍यादा भारतीय अरबपति शामिल किए गए हैं. यह 13 साल पहले जारी हुई लिस्‍ट से 6 गुना ज्‍यादा है.



    हुरुन रिच लिस्‍ट 2024 में बड़ी उछाल देखने को मिली है. इस लिस्‍ट में अब 1,500 से अधिक व्यक्तियों की कुल संपत्ति ₹1,000 करोड़ या उससे अधिक है. यह सात साल पहले की तुलना में 150% की बढ़ोतरी को दिखाता है. हुरुन इंडिया ने कुल 1,539 अति-धनवान व्यक्तियों की पहचान की है, जो पिछले साल की तुलना में 220 की उल्‍लेखनीय बढ़ोतरी को दिखाता है.

    पहली बार शामिल हुए इतने लोग
    हुरुन रिच लिस्‍ट 2024 में 1500 से ज्‍यादा व्‍यक्ति पहली बार शामिल हुए हैं, जो पिछले पांच सालों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी है. इन लोगों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. वहीं पहली बार इस लिस्‍ट में 334 अरबपति शामिल हुए हैं, जिनके पास अरबों की संपत्ति है.

    गौतम अडानी की नेटवर्थ
    गौतम अडानी (62) और उनके परिवार ने 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसके पास 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में 95% की उछाल आई है. इस तगड़ी उछाल के कारण वे इस लिस्‍ट में टॉप पर आ गए हैं.

    Share:

    United Nations: चीन की मदद से पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चली नई चाल, जानें क्या है मामला

    Thu Aug 29 , 2024
    वॉशिंगटन: दूसरे व‍िश्‍वयुद्ध (second world war) के बाद से ही दुनिया में बहुत बदलाव हो गया है। अब दुनिया बहुध्रुवीय विश्‍व की ओर बढ़ चुकी है। इसके बाद भी व‍िश्‍व के सबसे शक्तिशाली संगठन संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations) में सुधारों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हुई। अब भारत (India) समेत जी 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved