img-fluid

गौतम अडानी का अमीरों में घटा रुतबा, 100 अरब डॉलर क्लब से हुए बाहर, अंबानी की टॉप-10 में एंट्री मुश्किल

October 07, 2024

नई दिल्‍ली । भारतीय शेयर बाजारों (Indian stock markets) में पिछले 5 सत्रों में हुई गिरावट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का दुनिया के अमीरों में रुतबा घट गया। अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर, एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दुनिया के अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री थोड़ी और मुश्किल हो गई है। वहीं, 200 अरब डॉलर क्लब से बर्नार्ड अर्नाल्ट पहले ही बाहर हो चुके हैं। मस्क और बेजोस पहले से ही इस क्लब में शामिल हैं।

अंबानी अब 14वें नंबर पर
मुकेश अंबानी की दौलत में कमी आने की वजह रिलायंस के शेयरों में आई गिरावट है। पिछले 5 सेशन में इसमें 7 फीसद से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। मुकेश अंबानी की दौलत अब 105 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अंबानी अब 14वें नंबर पर आ गए हैं। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर होकर 18वें स्थान पर हैं। उनका नेटवर्थ अब 99.5 अरब डॉलर रह गया है।


मार्क जुकरबर्ग ने पहली बार हासिल किया यह मुकाम
दुनिया अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल मची हुई है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पहली बार ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे पोजीशन पर पहुंचे हैं। जुकरबर्ग अब दुनिया दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं। इस साल 82.6 अरब डॉलर कमाने वाले मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ 211 अरब डॉलर यानी 17.73 लाख करोड़ रुपए है। पहले नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं। इस साल इनके नेटवर्थ में 33.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। मस्क का नेटवर्थ 263 अरब डॉलर (22.09 लाख करोड़ रुपए) है।

जेन्सन हुआंग की तेज है रफ्तार
अरबपतियों इस की लिस्ट में अमेजन के जेफ बेजोस 209 अरब डॉलर यानी 17.56 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, लुई विटन के CEO बर्नार्ड अर्नाल्ट 193 अरब डॉलर यानी 16.21 लाख करोड़ रुपए के नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं। एनवीडिया के CEO जेन्सन हुआंग की दौलत इस साल 63.5 अरब डॉलर (5.3 लाख करोड़ रुपये) और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन की नेटवर्थ 55.9 बिलियन डॉलर (4.7 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी है।

Share:

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले, हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा

Mon Oct 7 , 2024
नई दिल्‍ली । भारत (India) को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि भाषाई, जातीय और क्षेत्रीय विवादों को मिटाकर हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। भागवत ने शनिवार शाम को राजस्थान के बारां में ‘स्वयंसेवक एकत्रीकरण’ कार्यक्रम को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved