नई दिल्ली (New Delhi) । देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने परिवार के साथ अहमदाबाद (Ahmedabad) में रहते हैं। गौतम अडानी और प्रीति अडानी (Preeti Adani) के दो बेटे करण और जीत अडानी (Karan and Jeet Adani) है। बड़े बेटे करण अडानी की शादी परिधि अडानी (Paridhi Adani) से साल 2013 में हुई थी। करण और परिधि अडानी साल 2016 में एक बेटी के माता-पिता बने थे।
करण अडानी फिलहाल अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट के सीईओ है। गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी पोर्ट और डिजिटल लैब्स का कारोबार संभाल रहे है। गौतम अडानी हफ्ते में चार दिन अपने अहमदाबाद के घर में परिवार के साथ बिताते हैं।
गौतम अडानी ने एक इंटरव्यू में कहा था- “लंच टाइम में फेमली मेंबर डाइनिंग रूम में मौजूद होते हैं।” गौतम अडानी अपने परिवार को पूरा वक्त देते हैं। अपने नातिन के साथ गपशप करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved