नई दिल्ली: Adani Group के शेयरों में गिरावट के बीच प्रमोटर ने कॉलेटरल के रूप में शेयरों के बदले लिए गए 1.11 बिलियन डॉलर के लोन का प्री पेमेंट करने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इन शेयरों की मैच्योरिटी सितंबर 2024 को पूरी हो रही थी. ग्रुप ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि प्री पेमेंट के लिए, अडानी पोर्ट और एसईजेड, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी में शेयर गिरवी रखे गए थे. जिनका प्री पेमेंट समय ये पहले किया जा रहा है.
अडानी पोर्ट में, 168.27 मिलियन शेयर, जो प्रमोटर की 12 फीसदी हिस्सेदारी है, जारी किए जाएंगे. अडानी ग्रीन एनर्जी में, 27.56 मिलियन शेयर, या प्रमोटर्स की 3 फीसदी हिस्सेदारी जारी की जाएगी. अडानी ट्रांसमिशन में, 11.77 मिलियन शेयर या प्रमोटर्स की 1.4 फीसदी हिस्सेदारी जारी की जाएगी. कंपनी ने कहा कि प्रीपेमेंट लोन का कदम इसलिए लिया गया है ताकि निवेशकों को विश्वास हो सके कि ग्रुप की बैलेंस शीट और लोन पेमेंट करने की क्षमता दोनों मजबूत है.
इस घोषणा से अडानी पोर्ट्स के शेयरों को कुछ राहत मिली, जो 6 फीसदी बढ़कर 528.40 रुपये हो गया और निफ्टी 50 पर टॉप गेनर है. हालांकि, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पॉवर और अडानी विल्मर 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है. अडनी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर 1,564.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved