img-fluid

टॉप-10 अरबपतियों की लिस्‍ट में शामिल होने अडानी-अंबानी में लगी होड़, जाने कितनी है इनकी नेटवर्थ

August 08, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दुनिया के 11वें और एशिया के पहले नंबर के रईस रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कुर्सी खतरे में है। इनके ठीक पीछे यानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में 12वें नंबर पर काबिज अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) हैं। गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों एशियाई दिग्गज दुनिया के अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री की होड़ में हैं। मंजिल अभी थोड़ी दूर है, लेकिन उसे पाना मुमकिन भी है। 10वें नंबर पर काबिज सर्गी ब्रिन को हटाने के लिए अडानी को 19 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत पड़ेगी और अंबानी को 25 अरब डॉलर से अधिक की। इससे पहले भी ब्लूमबर्ग इंडेक्स में अडानी, अंबानी टॉप-10 में रह चुके हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले अडानी चौथे स्थान तक पहुंच गए थे।


अडानी की कमाई अंबानी से अधिक
अगर अभी की बात करें गौतम अडानी 106 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। इनके ऊपर 110 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी हैं। गुरुवार को जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस साल मुकेश अंबानी ने अपने नेटवर्थ में 14 अरब डॉलर जोड़े तो अडानी ने 21.4 अरब डॉलर की कमाई की। बुधवार को भी अडानी की कमाई मुकेश अंबानी से करीब दोगुनी रही। अंबानी का नेटवर्थ 1.21 अरब डॉलर बढ़ा तो अडानी का 2.39 अरब डॉलर।

एलन मस्क टॉप लूजर
दुनिया भर के अरबपतियों में एलन मस्क बुधवार 7 अगस्त की कमाई के मामले में टॉप लूजर रहे। उनकी संपत्ति 6.31 अरब डॉलर घट गई। हालांकि, मस्क 223 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के नंबर वन रईस हैं। टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों की संपत्ति में बुधवार को सबसे अधिक गिरावट देखी गई। जेनसेन हुआंग ने 4.57 अरब डॉलर गंवाए, माइकल डेल को 3.83 अरब डॉलर और लैरी एलिशन को 2.07 अरब डॉलर का झटका लगा। मार्क जुकरबर्ग की दौलत भी 1.74 अरब डॉलर घट गई।

Share:

सेना दिया था 45 मिनट का अल्‍टीमेटम...अपना कीमती सामान भी साथ नहीं ले सकी शेख हसीना

Thu Aug 8 , 2024
ढाका । बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister of Bangladesh)शेख हसीना(Sheikh Hasina) और उनकी टीम अपनी अवामी लीग सरकार (Awami League Government)के खिलाफ हिंसक विद्रोह(Violent rebellion) से बचकर सोमवार को भारत पहुंची। उनकी टीम अपने साथ अतिरिक्त कपड़े और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी नहीं ला सकीं। सूत्रों के अनुसार शेख हसीना को बांग्लादेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved