नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (gautam adani) को केंद्र सरकार की ओर से जेड सिक्योरिटी (Z Security) दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आईबी के इंटेलिजेंस इनपुट (Intelligence input of IB) के आधार पर अडानी को यह सुरक्षा दी गई है। गौतम अडानी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को खुद वहन करेंगे।
जेड सुरक्षा (Jade Security) के तहत कुल 33 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गौतम अडानी से पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी जेड सिक्योरिटी दी गई थी। अंबानी की ओर से भी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को वहन किया जाता है और मासिक आधार पर रकम अदा की जाती है। इन्ही शर्तों के आधार पर गौतम अडानी को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved