• img-fluid

    एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, कुल संपत्ति बढक़र 66.5 अरब डॉलर हुई

  • May 21, 2021

     

    नई दिल्ली । भारत (India) के दिग्गज उद्योगपति और अडानी ग्रुप (Adani group) के संस्थापक गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. मंगलवार को शेयर बाजार में आई तेजी का फायदा अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों को हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के मुताबिक गौतम अडानी कुल संपत्ति बढ़कर 66.5 अरब डॉलर हो गई है. गौतम अडानी ने एशिया (Asia) के दूसरे सबसे रईस शख्स का खिताब चीन (China) के झोंग शानशान को पछाड़कर हासिल किया है. झोंग शानशान की कुल संपत्ति 63.6 अरब डॉलर के आस-पास है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया के सबसे अमीर होने का खिताब बरकरार रखे हुए हैं. 

    नेटवर्थ में जोरदार बढ़ोतरी
    ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शेयर बाजार में आई तेजी की वजह से पिछले दो दिन में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 6.05 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गौतम अडानी 66.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में सूची में 6 स्थान चढ़कर 14वें पोजीशन पर पहुंच गए हैं.


    जानिए कौन-कौन सी कंपनियां है सूचीबद्ध
    बता दें कि मौजूदा समय में अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में 6 कंपनियां सूचीबद्ध हैं. मंगलवार को सभी 6 कंपनियों के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. अडानी टोटल गैस के शेयर में 3.90 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3.06 फीसदी,  अडानी पावर के शेयर में 5 फीसदी और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल जोन लिमिटेड के शेयर में 2.85 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी. मौजूदा समय में अडानी समूह की 5 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. बता दें कि अडानी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने साफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन और भारती एयरटेल की संयुक्त उद्यम एसबी एनर्जी इंडिया में 100 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए एक शेयर खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. सौदे के तहत एसबी एनर्जी इंडिया का उद्यम मूल्यांकन लगभग 3.5 अरब डॉलर (तकरीबन 26,000 करोड़ रुपये) आंका गया है.

    Share:

    कनपटी पर बंदूक रख दबाया ट्रिगर, TikTok Video बना रहे युवक की मौत

    Fri May 21 , 2021
    डेस्‍क। पाकिस्तान (Pakistan) में एक लड़के को टिकटॉक वीडियो (Tik Tok Video) बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक पाकिस्तानी युवक की मौत तब हो गई है जब वो दोस्तों द्वारा एक टिकटॉक वीडियो की शूटिंग के दौरान आत्महत्या (Suicide) का नाटक कर रहा था। वीडियो की शूटिंग के दौरान ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved