• img-fluid

    कोलार में बनेगी गौशाला

  • November 28, 2020

    • 8 एकड़ भूमि पर 50 लाख लागत से बनाई जाएगी

    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कोलार में 50 लाख से बनने वाली गौ शाला के लिए स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केवी एस चौधरी अपर आयुक्त मृगेंद्र सिंह, एसडीएम राजेश गुप्ता, राजधानी परियोजना प्रशासन से अजय श्रीवास्तव, नगर यंत्री नगर निगम तापसदास गुप्ता सहित नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अन्य के साथ कोलार के सनखेड़ी पहुंचे । शर्मा ने बताया कि सनखेड़ी में बने मुतिधाम के ठीक पीछे 8 एकड़ भूमि पर 50 लाख की लागत से गौ शाला बनायी जाएगी जिसका निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा के नगर निगम एवं ग्राम पंचायत में स्थान चिंह्नित कर गौ शाला के निर्माण कराए जा रहे है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष रुचि एवं राशि उपलधता से गौ शाला का निर्माण संभव हुआ है । शर्मा ने गौ शाला निर्माण के उपलध करायी गयी राशि के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यत किया है ।

    …तो जाम से मिलेगी मुति
    प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने दौरे के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक फूल भंडार बीमाकुंज से सिग्नेचर सिटी 80 फिट सड़क तक 30 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण कराया जाएगा । उक्त कार्य राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा कराया जाएगा । उक्त सड़क निर्माण से कोलार मुय मार्ग का दवाब कम होगा साथ ही नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी । प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मंदाकनी चौराहे से दानिशकुंज वाली 80 फिट सड़क पर सिग्नेचर सिटी के पास चौराहे को विकसित किया जाएगा। इस चौराहे के आस पास 80 फिट सड़क का निर्माण पीपीपी के माध्यम से कराया जाएगा । प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि मंदाकनी मैदान वाली 80 फिट सड़क के लगभग दोनों तरफ बहुमंजिला इमारतें बन चुकी हैं परंतु सिग्नेचर सिटी से जे के अस्पताल तक अभी भी जगह उपलध है इसलिए यहाँ पाथ वे के साथ ग्रीन कॉरोडोर बनाया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि रामेश्वरम पुरम सनखेड़ी में 1 करोड़ की लागत सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, जिसका भूमिपूजन 29 नवबर रविवार को किया जाएगा । उक्त सड़क राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा बनाई जाएगी । दौरे के दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मनोहर मीना, संजय राठौर, राज शर्मा, प्रियांशु ठाकरे, सुनील बघेल, सुनील अहिरवार सहित अन्य उपस्थित रहे ।

    सनखेड़ी में प्रधानमंत्री आवासों का मुयमंत्री करेंगे शुभारंभ
    प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा सनखेड़ी में प्रधनमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे गरीब परिवारों के लिए बनाएं जा रहे आवास निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। शर्मा ने निर्माणधीन परिसर में पंजीयन कार्यालय खोलने को कहा शर्मा ने आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की शिकायत है कि आवास के पंजीयन के लिए कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं, ऐसे में नागरिकों को अनेक चकर लगाने पड़ते हं किसी जिमेदार और सक्षम अधिकारी को नियुत किया जाए । शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि 15 जनवरी को उत आवासों की चाबी हितग्राहियों को मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौपेंगे उससे पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।

     

    Share:

    किसानों पर सरकार की कार्रवाई से भड़कीं स्वरा-तापसी, बताया 'शर्मनाक'

    Sat Nov 28 , 2020
    नई दिल्ली। कृष‍ि कानून के विरोध में किसानों के आक्रोश को पूरा देश देख रहा है। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी किसान आंदोलन पर अपना रिएक्शन दिया है। एक दिन पहले सोनू सूद, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने किसान आंदोलन में किसानों के प्रति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved