भोपाल। एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भोपाल के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। बालाघाट में परिवहन विभाग के अफसरों को अपशब्द कहते हुए बिसेन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद भोपाल में सोमवार को बिसेन ने उस घटना पर माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें नाथ ने कहा था कि उनका (बिसेन) का यह स्वभाव रहा है, ये उनकी सोच को दर्शाता है। कमलनाथ के बयान पर गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि यदि पार्टी सर्वसम्मति से फैसला लेकर कहेगी तो वे कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
भोपाल में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा में बिसेन ने कहा- भाजपा का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व सर्वसम्मति से फैसला लेकर कहेगा कि गौरीशंकर चुनाव लडऩा है तो मैं जरूर लडूंगा। मुझे पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा। सिर्फ बालाघाट से विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि 13 बार मैं वहां से विधानसभा, लोकसभा के चुनाव में जनता ने मुझे वोट दिया है। एक बार मेरी पत्नी को टिकट दिया। अब 14 बार हो गया, बहुत हो गया नई पीढ़ी को मौका मिलना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved