img-fluid

Aryan Khan Case पर Gauri Khan का झलका दर्द, कहा- हम बुरे दौर से गुजरे हैं…

September 22, 2022

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के पॉप्युलर चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे ने शिरकत की। तीनों वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का हिस्सा हैं। इनके अलावा शो में नीलम कोठारी और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा खान भी हैं।

दरअसल, ‘कॉफी विद करण’ गौरी, महीप और भावना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की। इन्होंने बताया कि ग्लैमर की दुनिया में और भी बहुत कुछ होता है। इसी एपिसोड में गौरी ने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वो ऐसा दौर था, जिससे बुरा कुछ नहीं हो सकता।

करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड का प्रीमियर हो चुका है। नए एपिसोड में बॉलीवुड स्टार्स की वाइफ आईं हैं। जिन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। शो में गौरी खान (Guari Khan) अपनी बेस्टफ्रेंड माहीप कपूर (Maheep Kapoor) और भावना पांडे (Bhavna Panday) के साथ आईं थीं। गौरी खान ने 17 साल के लंबे कॉफी विद करण में वापसी की है वहीं माहीप और भावना ने करण जौहर के शो में डेब्यू किया है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)


गौरी खान ने शो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अपने बच्चों के बारे में कई खुलासे किए। करण से बातचीत में गौरी ने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) केस के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे ये समय परिवार के लिए कितना मुश्किल था।

गौरी खान से उस मुश्किल समय को याद करते हुए कहा- बतौर परिवार, हम बहुत चीजों से गुजरे हैं। मैं जिस दौर से गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन आज जहां हम सभी एक परिवार के रूप में खड़े हैं – मैं कह सकती हूं कि हम एक अच्छी जगह पर हैं जहां हम सभी से प्यार महसूस करते हैं।

गौरी खान ने आगे कहा कि इस मुश्किल समय में हमारे दोस्त और कई सारे लोग साथ खड़े थे जिन्हें हम नहीं जानते थे। बहुत सारे मैसेज और प्यार महसूस कर रहे हैं। मैं ब्लेस्ड महसूस करती हूं और मैं कहूंगी कि मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं जिन्होंने इसमें हमारी मदद की है।
विदित हो कि आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में अक्टूबर 2021 में अरेस्ट किया गया था। जिसके बाद वह कई दिनों तक जेल में रहे थे। आर्यन को इस साल जून में एनसीबी ने ड्रग्स केस में क्लीन चिट दे दी थी।

Share:

दलित बच्चे द्वारा मूर्ति छूने पर लगा 60 हजार का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Thu Sep 22 , 2022
कोलार। बेंगलुरू से करीब 60 किलोमीटर दूर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में दलित परिवार (Dalit family) के बच्चे ने एक जुलूस के दौरान भगवान से जुड़े एक खंभे को छू लिया जिसके बाद उसके परिवार पर गांव वालों ने 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved