• img-fluid

    गौरी के भाई ने Shah Rukh Khan को बंदूक दिखाकर दी थी धमकी, जानें ये सालों पुराना राज़

  • August 30, 2021

    नई दिल्‍ली । शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) बॉलीवुड के पॉवर कपल (power couple of bollywood) कहलाते हैं. दोनों के प्‍यार (Love) से लेकर शादी (marriage) करने तक के रोमांचक और चुनौतीपूर्ण सफर की ढेरों कहानियां अब तक सामने आ चुकी हैं. आज हम आपको एक ऐसी घटना बताते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

    बंदूक दिखाकर दी थी धमकी
    जिन दिनों शाहरुख, गौरी के प्‍यार में दीवाने हुए थे और उनसे शादी करने का मन बना चुके थे, उन्‍हीं दिनों के दौरान गौरी के भाई ने उन्‍हें धमकाया था. यहां तक की उन्‍होंने शाहरुख को गौरी से शादी करने से रोकने के लिए बंदूक दिखाकर धमकी दी थी.

    गौरी की मां भी शाहरुख को करती थीं नापसंद
    गौरी के परिवार को शाहरुख-गौरी के प्‍यार से खासी आपत्ति थी. शाहरुख खान पर लिखी गई एक किताब ‘King of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema’ में पत्रकार अनुपमा चोपड़ा ने शाहरुख और गौरी के सामने आईं चुनौतियों के बारे में लिखा है.


    गौरी के पिता को थी ये दिक्कत
    किताब में लिखा है कि गौरी के पिता रमेश छिब्‍बर को शाहरुख खान के धर्म की बजाय उनके एक्टिंग करियर से ऐतराज था. शाहरुख के टेलीविजन सीरियल ‘फौजी’ को सफलता मिल चुकी थी और वे मशहूर भी हो चुके थे. वहीं गौरी के पिता भारत के पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के साथ काम करने के दौरान वे फिल्मी सितारों की जिंदगी से वाकिफ हो गए थे. इतना ही नहीं गौरी की मां सविता भी ‘शाहरुख’ को भावी दामाद के रूप में नापसंद करती थीं, हालांकि वे शाहरुख को स्‍क्रीन पर देखना पसंद करती थी. तब उन्होंने एक ज्योतिषी से सलाह ली कि इन दोनों के रिश्‍ते को कैसे खत्‍म किया जाए लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ.

    तब, भाई ने दिखाई थी बंदूक
    किताब में लिखा है कि गौरी के बड़े भाई विक्रांत को भी अपनी बहन की ये पसंद रास नहीं आई. विक्रांत की छवि एक गुंडे की थी. उन्‍होंने शाहरुख को डराने के लिए बंदूक भी दिखाई लेकिन शाहरुख तब भी डटे रहे.

    इस दिन रचाई शादी
    आखिरकार शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली. इस कपल के तीन बच्चे- आर्यन, सुहाना और अबराम हैं. गौरी इंटीरियर डिजाइनर और एक सफल बिजनेसवूमन हैं.

    Share:

    भगवान कृष्ण का अपमान करने के आरोप में बजरंग दल ने जलाई 'कामसूत्र' किताब, कहा- अगली बार बुकस्टोर में आग लगाएंगे

    Mon Aug 30 , 2021
    अहमदाबाद। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संगठन बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में किताबों की एक दुकान के बाहर एक किताब जलाई. आरोप है कि इसमें भगवान कृष्ण (Lord Krishna) का ‘आपत्तिजनक चित्रण’ (‘Objectionable Portrait’) किया गया था। शनिवार की रात अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग से सटे राजपथ क्लब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved