img-fluid

चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, BJP जॉइन करने वाले गौरव वल्लभ ने कर दी भविष्यवाणी

April 10, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले गौरव वल्लभ का कहना है कि झारखंड और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल कोई सीट नहीं जीत पाएंगे. झारखंड में 14 और राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें है. इस तरह गौरव ने 39 सीटों पर भविष्यवाणी कर दी है और उनके अनुसार दो राज्यों में विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन को कोई सीट नहीं मिल रही है.

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है, कांग्रेस भी यहां गठबंधन में है. ऐसे में राज्य की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की हार मुश्किल है. 2019 में बीजेपी यहां 11 सीट जीतने में सफल रही थी. इस लिहाज से पार्टी को क्लीन स्वीप करने के लिए 3 और सीटें अपने पाले में लानी होंगी.


गौरव वल्लभ से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कितनी सीटें जीत पाएगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें हर सीट के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे में वह उस चीज के बारे में नहीं बोलेंगे, जिसके बारे में वह नहीं जानते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह राजस्थान और झारखंड में रहे हैं. उन्हें इन दोनों राज्यों के बारे में पता है और यहा कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को कोई सीट नहीं मिल रही है.

गौरव वल्लभ ने अपनी पुरानी पार्टी को लेकर कहा कांग्रेस उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की अपनी ही नीति का विरोध कर रही है. मैं कहीं नहीं गया, मैं जहां था वहीं हूं. कांग्रेस पार्टी बदल गई है और वह चली गई है. संबित पात्रा के साथ एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं विषय पर हुई बहस को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी ने संबित को उम्मीदवार बनाया है और वह जीत हासिल कर संसद पहुंचेंगे. अगर पार्टी को जरूरत महसूस हुई तो गौरव भी संबित पात्रा के लिए प्रचार करते दिख सकते हैं.

Share:

12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी

Wed Apr 10 , 2024
नालंदा: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. वह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. नालंदा में मंगववार की रात एक किसान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खेत की सिंचाई करने गए किसान को 12 से ज्यादा बदमाशों ने घेरकर सिर, आंख, पीठ हाथ और पेट में गोली मार दी जिसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved