मुंबई। टेलीविजन के जाने -माने अभिनेता गौरव चोपड़ा हाल ही में एक बेटे के पिता बने है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की पहली तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। गौरव ने इंस्टाग्राम पर बेटे की दो तस्वीरें शेयर करते हए लिखा-”मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर..चांदनी के हसीन रथ पर सवार। मुझे याद है ‘उतरन’ में आरपीआर ने बेबी को घर लाने के दौरान इसे ही गाया था। काश उस वक्त मुझे वास्तविक एहसास हो पाता। जैसा कि हम इस एंजल का स्वागत करते हुए हो रहा हैं। जो मेरे जीवन में पक्की जमीन पर कीमती बारिश के रूप में आया है। ठीक एक महीने पहले मां हमें छोड़ कर चली गई थीं और मुझे पता है कि वह प्रिंस चोपड़ा को गोद लेने के लिए आसपास ही हैं। मैं उनका आशीर्वाद महसूस कर सकता हूं और उनकी मुस्कान देख सकता हूं।’
सोशल मीडिया पर इस प्यारी सी तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। गौरव चोपड़ा ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड हितिशा चेरंडा से शादी की थी और 14 सितम्बर, 2020 को वह अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने। गौरव टेलीविजन की कई मशहूर धारावाहिक उतरन, संजीवनी, अघोरी, पिया का घर आदि कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह नच बलिए-2 और बिग बॉस-10 जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved