img-fluid

चार नंबर में कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने गौड़ खेमे ने दिखाई ताकत

August 27, 2023

इन्दौर। चार नंबर विधानसभा (Indore No.4 Vidhansabha seat) में गौड़ परिवार को फिर से टिकट दिए जाने की मांग कई नेता कर रहे हैं। चार नंबर की अयोध्या अभी भी मजबूत है, यह बताने के लिए कल कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने गौड़ खेमे ने दस्तूर गार्डन में अपनी ताकत दिखाई। सम्मेलन में चार नंबर के दावेदार भी शामिल हुए, लेकिन सांसद शंकर लालवानी ने दूरी बनाए रखी। सम्मेलन में भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।


इस बार विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) अपने पुत्र एकलव्यसिंह गौड़ (Eklavya Singh Goud) के लिए टिकट चाह रही हैं और उन्होंने अघोषित तौर पर हिन्द रक्षक संगठन के प्रमुख कर्ताधर्ता के रूप में उन्हें आगे कर रखा है। गौड़ की सीट बदलने की कवायद भी चल रही है, ताकि कोई और कमजोर सीट पर उनका लाभ फायदा लिया जा सके, लेकिन गौड़ खेमा इसी सीट से दावा कर रहा है। कल कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह की भीड़ जुटाई गई, उससे गौड़ खेमे ने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि भाजपा की अयोध्या में अभी भी उनका वर्चस्व है और यहां के लोग भी गौड़ खेमे का ही टिकट चाहते हैं। सम्मेलन में गुजरात से आए विधायक कौशिक जैन, भोपाल की हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, चुनाव समिति के जिला संयोजक बाबूसिंह रघुवंशी, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, गोपी नेमा, कैलाश शर्मा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद रहे, लेकिन सांसद शंकर लालवानी को निमंत्रण देने के बावजूद वे नहीं आए। उनके कुछ समर्थक जरूर कार्यक्रम में पहुंचे। लालवानी, भार्गव और शर्मा भी 4 नंबर से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। विधायक शर्मा ने भी कल अपनी शैली में हिन्दुत्व पर दिए गए भाषण में खूब तालियां बंटोरी। बोलने का मौका उनके अलावा नगर अध्यक्ष रणदिवे को ही मिला। बाकी वक्ता समयाभाव के कारण बोल नहीं पाए।

Share:

ब्रिटिश म्यूजियम से 2000 बेशकीमती कलाकृतियां चोरी, ऑनलाइन मॉर्केट में मौजूद

Sun Aug 27 , 2023
लंदन: दुनिया भर में मशहूर लंदन के ब्रिटिश म्यूजियम (British Museum) से लंबे समय में सोने के गहनों और रत्नों सहित लगभग 2,000 कलाकृतियां चोरी हो गई हैं. जिनको फिर से हासिल करने की कोशिश पहले से ही चल रही है. ऐसा माना जाता है कि लाखों पाउंड कीमत की लगभग 2,000 कलाकृतियों को ब्रिटिश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved