टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री एवं एवं ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रह चुकी गौहर खान Gauhar Khan की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गौहर खान इसी साल 25 दिसंबर को जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी करने जा रही है। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी से एक दिन पहले यानी गुरुवार को गौहर खान की मेहंदी सेरेमनी धूमधाम से मनाई गई। गौहर खान ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है।
इन तस्वीरों में गौहर Gauhar Khan पीले रंग की ड्रेस पहने हुए और उन्होंने अपने हाथों में जैद दरबार के नाम की मेहंदी रचाई हुई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा-”मेहंदी की रात आई… थैंक्यू मेरी जान, मेरे भाई ब्यूटीफुल गिफ्ट के लिए धन्यवाद जो मैंने पहना है। यह गिफ्ट मुझे 4 साल पहले मिला था। आप शादी में नहीं हैं लेकिन आपका प्यार है। यह पहनना मेरे लिए काफी स्पेशल है जो आपने आशीर्वाद के रूप में इस बड़े दिन के लिए भेजा।’
तस्वीरों में गौहर Gauhar Khan काफी खूबसूरत लग रही है। मेहंदी सेरेमनी की उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौहर खान और जैद दरबार का निकाह कल यानि 25 दिसंबर क्रिसमस के खास मौके पर होना है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का निकाह मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में होगा, जहां इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved