img-fluid

गौहर खान ने ज़ैद दरबार ने निकाह की तारीख़ का एलान किया

December 01, 2020

मुंबई। गौहर खान और ज़ैद दरबार के बीच में चल रहे रिश्ते की काफ़ी दिनो से चर्चा चल रही थी और अब खुद उन्होंने अगला कदम उठाते हुए शादी करने का फ़ैसला लिया है और ये विशेष खबर उन्होंने अपने-अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से ही दुनिया को बतायी है ।

गौहर खान और ज़ैद क्रिसमस (25 Dec)के त्योहार पर शादी करने जा रहे है, अपने इंस्टाग्राम पर गौहर ने लिखा है कि ये साल सामान्य ही था पर हमारी लव स्टोरी के कारण ये हमारे लिए बहुत ख़ास हो गया।हम दोनो इस क्रिसमस पर एक दूसरे के होने जा रहे है ,पर कोरोना की वजह से हमारी शादी में सिर्फ़ नज़दीकी लोगों को ही शामिल किया जाएगा ।हमें आप सबकी शुभकामनाए चाहिए और हम भगवान से दुआ करते है कि हमारी ही तरह सबको अपना सच्चा साथी मिले।हाल ही में एक इंटरव्यू में ज़ैद के पिता ने बताया था कि गौहर ने उनके परिवार में अपनी एक विशेष जगह बना ली है साथ ही ये भी बताया कि जब वो गौहर खान से खाने पर मिले थे तब 4 घंटे का समय कैसे निकल गया पता ही नहीं चला तब उन्हें बहुत अच्छा लगा गौहर से मिलकर, उन्होंने बताया कि बस एक बार ज़ैद को उन्होंने ये ज़रूर कहा था कि गौहर तुमसे 5 साल बड़ी है ,तुम शादी का विचार करने से पहले ये पक्का कर लेना कि ये सच्चा प्यार हों पर जब उन्हें ज़ैद में वो दृढ़ता दिखी खुद के रिश्ते को लेकर तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। उनके पिता ने भी उनपर ही छोड़ दिया था ये निर्णय और अब वो खुश है कि दोनो एक होने जा रहे है ,बताया जा रहा है कि Bigg Boss 14 के घर में जाने से पहले भी गौहर ने ज़ैद के पिता को कॉल करके आशीर्वाद लिया था।

Share:

भारत ने 'ब्रह्मोस' के एंटी शिप वर्जन का किया परीक्षण, सफलतापूर्वक मार गिराया लक्ष्‍य

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली । भारत ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण का परीक्षण किया। यह परीक्षण भारतीय नौसेना द्वारा किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है। आज सुबह 300 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को भारतीय नौसेना के आईएनएस रणविजय से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved