img-fluid

शहर में पहली बार गौश्रद्धा महामहोत्सव

  • October 06, 2023

    • आज रणजीत हनुमान मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा

    इंदौर (Indore)। शहर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश में पहली बार गौश्रद्धा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह रणजीत हनुमान मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा से महामहोत्सव की शुरुआत होगी। इसे वेदलक्षणा गौश्रद्धा महामहोत्सव नाम दिया गया है।

    महामहोत्सव समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, संयोजक पं. मनोज तिवारी एवं समन्वयक संजय कटारिया ने बताया कि कलश यात्रा में सम्मिलित होने के लिए कालोनी और मोहल्लों में भक्तों को पीले चावल एवं सुपारी देकर आमंत्रित किया गया है। अपनी तरह के इस पहले आयोजन में गौवंश के प्रति शहरवासी श्रद्धा व्यक्त करेंगे। आज स्वामी गोपालानंद सरस्वती के सान्निध्य में कलश यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें भजन मंडलियों के साथ-साथ झांकियां भी शामिल की गई हैं।

    महामंत्री मनीष बिसानी एवं मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि कलश यात्रा के पूर्व लालबाग परिसर में विशेष रूप से बनाए गए पंडाल में 108 गायों का पूजन अतिथियों द्वारा गौसहस्रनाम एवं गौसूक्त विधि से किया गया। इसके साथ ही कल से प्रतिदिन संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विषयों के साथ-साथ गौसेवा के क्षेत्र में काम करने वालों को आमंत्रित किया गया है। 13 अक्टूबर को गौअनुसन्धान वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही गौ शालाओं में निर्मित पंचगव्य औषधियां, प्रसाधन सामग्री, गृह सज्जा सामग्री, गौदुग्ध से निर्मित मिठाइयां आदि की प्रदर्शनी और विक्रय भी किया जाएगा। 14 अक्टूबर को गौपुच्छ तर्पण भी किया जाएगा।

    Share:

    15 करोड़ के हाईटेक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स व बोटिंग स्पोट्र्स के प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

    Fri Oct 6 , 2023
    आज एमआईसी की बैठक में 41 प्रस्तावों पर होगा मंथन इंदौर (Indore)। आज शहर में होने वाले विभिन्न कार्यों के 41 प्रस्तावों पर एमआईसी की बैठक में मंथन होगा। इनमें सबसे प्रमुख प्रस्ताव नंदानगर में बनाए जाने वाले 15 करोड़ के हाईटेक स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का और बिलावली तालाब पर बोटिंग वाटर स्पोट्र्स को पीपीपी मॉडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved