img-fluid

मकर संक्रांति पर्व पर हुई गौ सैवा

January 15, 2022

नागदा। दान-पुण्य के पर्व मकर संक्रान्ति पर विभिन्न सामाजिक संगठन ने गौ सेवा कर पुण्य कमाया। अ.भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा मेहतवास में खड़-खड़ बाबा के आश्रम में स्थित गौशाला में गौसेवा की। संगठन के सदस्यों द्वारा गाय माता को गुड़, खल व घास खिलाकर मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया। इसके पूर्व आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमानजी की पूजा-अर्चना व आरती की। इस मौके पर युवा संगठन के संरक्षक सुरेन्द्र पोरवाल, अध्यक्ष आनन्द सेठिया,योगेन्द्र पोरवाल, योगेश पोरवाल, मनीष पोरवाल राधिका आदि उपस्थित थे।


  • महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नागदा द्वारा अध्यक्ष राजेश गेलड़ा के नेतृत्व में गोपाल गौशाला में गायों को चारा खिलाया एवं गौसेवा की गई। सचिव मनोज वागरेचा ने बताया कि केन्द्र द्वारा जीवदया, मानवसेवा के कार्यों में सतत् सक्रिय रहता है तथा वर्ष 2020 में कोरोना काल के लाकडाउन के समय लगातार मूक जीवों के खाने की व्यवस्था महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा की गई थी। इस अवसर पर मनीष व्होरा, रितेश नागदा, अभिषेक कोलन, चन्द्रप्रकाश कांठेड़, मनीष चपलोद, रमेशचन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।
  • मकर संक्रान्ति पर्व पर नागदा से 12 किमी दूर सम्राट विक्रमादित्य गोशाला ग्राम भीकमपुर में मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ की ओर से गौमाता को मीठी लापसी, चारा, गुड़ खिलाया गया। इसके पूर्व श्री कांठेड़ द्वारा गौमाता का चित्रण करते हुए वहां उपस्थितजनों को सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। वहीं पर गौशाला में सेवा कार्य करने वालो का श्री कांठेड़ द्वारा सम्मान भी किया गया। इस दौरान खाचरौद सीईओ जिमी बाहेती, राजेश सकलेचा भाईजी, श्रेणिक लोढ़ा, सुरेन्द्र पोरवाल, दिनेश गुर्जर, राजाराम परमार, मुकेश धाकड़ आदि उपस्थित थे।

Share:

15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की धीमी गति पर कलेक्टर हुए नाराज

Sat Jan 15 , 2022
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिये योजना बनायें : मंत्री डॉ.यादव उज्जैन।जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी विकास खण्ड के एसडीएम के साथ उज्जैन में 15 से 18 वर्ष के बच्चों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved