img-fluid

Bhopal : सिलेंडर से गैस हो रही थी लीक, दीया जलाया तो भड़की आग, पूजा करवाने आए 3 पंडितों समेत 11 झुलसे

  • February 27, 2025

    भोपाल. मध्यप्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में शिवरात्रि (Shivratri) की पूजा चल रही थी तभी दीया जलाने (lighting a diya) के दौरान भड़की आग ( fire) में 11 झुलस गए, इनमें से एक की हालत गंभीर है. दरअसल, घर में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी जिसने दीया जलाते ही आग पकड़ ली.



    घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाले नवल किशोर शुक्ला के घर पर हुई है. नवल मध्य प्रदेश विधानसभा में कार्यरत हैं. बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर घर में पूजा रखी गई थी. इसी दौरान एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक हो गई और इससे अनजान परिवार के लोगों ने जैसे ही पूजा में रखा दीया जलाया, वैसे ही आग भड़क गई और आग से 11 लोग झुलस गए. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

    पुलिस के मुताबिक, झुलसने वालों में पूजा करवाने आए 3 पंडित भी शामिल हैं. इनके अलावा, परिवार के 7 लोग और 1 हलवाई भी आगजनी में झुलसा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है.

    Share:

    CM योगी ने की संगम घाट की सफाई, महाकुंभ मेले से जुड़े लोगों को करेंगे सम्मानित

    Thu Feb 27 , 2025
    प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार सुबह महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh 2025) की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाट की सफाई की और गंगा तट पर स्नानार्थियों द्वारा छोड़ी गए वस्त्र आदि को साफ करने में अपने मंत्रियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved