महिदपुर रोड। नगर के कन्या शाला मार्ग के एक शाला एक परिसर स्थित विद्यालय में शुक्रवार की सुबह मध्यान्ह भोजन निर्माण के दौरान उपयोग में आने वाली गैस टंकी से गैस लीकेज के चलते गैस चूल्हे से टंकी ने आग पकड़ ली जिससे खाना बना रही रसोईयाँ पहले तो घबरा गई लेकिन बाद में उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए टंकी को उठाकर मध्यान्ह भोजन निर्माण स्थल से बाहर खुले मैदान में फेंक दिया जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो पाई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को दो अलग-अलग किचन सेट में मध्यान्ह भोजन तैयार कर परोसा जाता है। इन्हीं स्थानों पर नगर में संचालित होने वाली पाँच आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को गणेश स्व-सहायता समूह रसोईयां (खाना बनाने वाली बाईयों के) माध्यम से स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराता है। मध्यान्ह भोजन संचालन समूह के अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश ने बताया उक्त घटना प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चों को भोजन निर्माण करने वाले किचन शेड में हुई। घटना के बाद प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी मिडिल स्कूल के स्कूली बच्चों को जहां से मध्यान्ह भोजन बनाकर प्रदाय किया जाता है वहाँ से प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को भी भोजन बनाकर परोसा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही सरपंच ऋतु पाटीदार, थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन तथा अन्य जिम्मेदार जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँचे तथा खाना बनाने वाली रसोईयों सहित स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष प्रतिनिधि से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved