• img-fluid

    पाकिस्तान में 112% बढ़े गैस के दाम, IMF को खुश करने जनता पर फोड़ा महंगाई बम

  • February 16, 2023

    नई दिल्ली: पाकिस्तान की सरकार ने अपनी जनता पर एक बार फिर से महंगाई का बम फोड़ दिया है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आज यानी गुरुवार से देश में गैस की कीमतों में 112 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोतरी कर महंगाई से त्रस्त जनता को एक और तगड़ा झटका दिया है. नकदी की कमी से जूझ रहे पड़ोसी देश ने आईएमएफ को खुश कर कर्ज पाने के लिए यह कदम उठाया. हालांकि, इस फैसले से महंगाई और बढ़ने की आशंका है, जो पहले ही विकराल रूप ले चुकी है.

    पाकिस्तान में अब 4HM क्यूब प्रति यूनिट उपभोक्ताओं तक की श्रेणी के लिए टैरिफ 80.7 फीसदी बढ़कार 2000 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह से 4HM से ऊपर के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ को 112.3 फीसदी बढ़ाकर 3,100 रुपए पर एमएमबीटीयू कर दिया गया है. यह बता दें कि पाकिस्तान की सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कंजम्पशन स्लैब को छह से बढ़ाकर आठ कर दिया है.


    मिनी बजट ठीक बाद दिया महंगाई को तोहफा
    पाकिस्तान में गुरुवार को लोगों को पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के रूप में जोरदार झटका लगा. सरकार द्वारा नए करों के जरिए लोगों से 170 अरब रुपए जुटाने के लिए संसद में ‘मिनी-बजट’ पेश करने के कुछ घंटों बाद पेट्रोल उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. बिजली और गैस की कीमतों में भी वृद्धि की गई है.

    300 के करीब पहुंचा पेट्रोल का दाम
    पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक पेट्रोल का भाव 17.20 रुपये बढ़कर 272 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए के अवमूल्यन के कारण यह वृद्धि की गई. हाईस्पीड डीजल (HSD) की कीमत में 17.20 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमत में 12.90 रुपए प्रति लीटर और लाइट डीजल ऑयल (थअध) में 9.68 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

    Share:

    शिक्षा मंत्री ने पटवारी को ऑन द स्पॉट थमाया सस्पेंड आर्डर, ग्रामीणों ने मंच पर की थी शिकायत

    Thu Feb 16 , 2023
    सुजालपुर: शाजापुर जिले में विकास यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी गांव-गांव यात्रा कर रहे हैं. वहीं एक मामला सुजालपुर के मगरोला का है, जहां पर राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार विकास यात्रा के दौरान पहुंचे थे. ग्रामीणों के द्वारा पटवारी की एवं तहसीलदार की शिकायत मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved