इंदौर। सांवेर रोड (Sanwer Road) पर एक फैक्ट्री में गैस रिसाव के चलते चार मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Police Station Area) स्थित सांवेर रोड (Sanwer Road) पर सत्यमित्रा प्राइवेट लिमिटेड (Satyamitra Private Limited) नामक फैक्ट्री है। फैक्ट्री किसी राजू और पंकज खंडेलवाल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां केमिकल से प्लास्टिक गलाने और दोबारा बनाने का काम होता है, जिसमें कई मजदूर काम करते हैं। गैस रिसाव के चलते इनमें से विकास कोसारे, दीपक देवड़ा, संजय मालवीय और योगेश मालवीय की आंखों में जलन होने लगी।
इसके चलते चारों मजदूर छुट्टी लेकर घर आराम करने पहुंचे। पहले तो लग रहा था कि यह मामूली जलन है, लेकिन चारों की पलकें बंद होने लगीं तो उन्हें अरविंदो अस्पताल ले जाया गया, जहां इनका इलाज जारी है। रात करीब एक बजे दलित नेता मनोज परमार के साथ मजदूरों को परिजन बाणगंगा थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि फैक्ट्री में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था न ही मजदूरों के लिए भविष्यनिधि की कोई योजना थी। पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी फैक्ट्री मालिक की है, जिसके चलते उस पर केस दर्ज किया जाए। आज वे डीआईजी से भी इस मामले में बात करने वाले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved