नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है।
देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं। बता दें कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके बाद लगातार 5 महीने तक घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर रहे।
इन जगहों पर इतने में मिलेगा सिलेंडर
उज्जवला ग्राहकों के लिए नई कीमत
अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू LPG सिलेंडर पर कुल 400 रुपये का लाभ मिलेगा। दरअसल, पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। अब नई राहत के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर 703 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये LPG कनेक्शन देने का भी निर्णय किया है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी अभी 9.6 करोड़ हैं, जबकि 33 करोड़ उपभोक्ता खाना पकाने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं।
2014 में सिलेंडर कितने का मिलता था?
अलग-अलग शहरों के दाम के अलावा एक नजर पुराने आंकड़ों पर भी डालते हैं. 1 मई 2014 यानी केंद्र में मोदी सरकार बनने से ठीक पहले 928 रुपये का सिलेंडर था, जो 1 जून 2014 को सरकार बनने के बाद दिल्ली में 905 रुपये का हुआ. यानी अब देखें तो आम लोगों को सिलेंडर 903 रुपये का दिल्ली में मिलेगा. मतलब 2014 में जो कीमत थी. वापस 9 साल पुरानी कीमत पर सिलेंडर के दाम पहुंच गए हैं. जिसके लिए सरकार ने तय किया है कि वो खुद 7680 करोड़ रुपए का खर्च उठाएगी. ताकि महिलाओं को सस्ता सिलेंडर मिल सके.
अब सरकार के फैसले पर सियासत न हो ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है. जैसे ही सिलेंडर सस्ता करने की खबर आई, वैसे ही सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रवक्ता इसे बड़ी सौगात बताने लगे. तो विपक्ष के सभी नेता इसे चुनावी फैसला कहने लगे. ऐसे में भाजपा सरकार के समय सिलेंडर के दाम और इससे की पहले की सरकारों के दौरान सिलेंडर के दामों पर एक नजर डाल लेते हैं.
कांग्रेस का 500 रुपये में सिलेंडर का दावा
कांग्रेस दावा करती है कि राजस्थान में वो 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है. लेकिन इसका गणित कोई खुलकर नहीं बताता. जयपुर में 1050 रुपये का सिलेंडर अब तक था और इसे गहलोत सरकार 500 रुपये का देने का दावा करती है. तो फॉर्मूला ये था कि इसमें 200 रुपये तो पहले ही केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही थी. जिसमें अपनी तरफ से 350 रुपये की सब्सिडी गहलोत सरकार ने जोड़ी थी. यानी केंद्र की सब्सिडी पर अपनी सब्सिडी जोड़कर 500 का फॉर्मूला बनाया था. जिसमें अब केंद्र ने और भी राहत दे दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved