• img-fluid

    Garuda Purana: आप में भी हैं ये बुरी आदते? तो आज ही बना लें दूरी, वरना हो सकते हैं कंगाल

  • December 03, 2022

    नई दिल्‍ली। गरुड़ पुराण (Garuda Purana) हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक है. इसमें जन्म और मृत्यु के साथ ही सफल व सरल जीवन से जुड़ी गूढ़ बातों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में वर्णित बातों का अनुसरण करने पर व्यक्ति अपने जीवन में सुखों का भोग (enjoyment of pleasures) करता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जिससे व्यक्ति कंगाल हो जाता है. इसलिए समय रहते ही व्यक्ति को इन दुर्गुणों का त्याग कर देना चाहिए. क्योंकि इन आदतों से व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है. जानते हैं वो कौन सी आदतें हैं जिनसे व्यक्ति को दूरी बनाने में ही भलाई है.

    इन आदतों का आज ही करें त्याग, वरना हो जाएंगे कंगाल
    असहायों का शोषण-
    गरीब, असहाय और मजदूरों का शोषण करने वाले और उनका हक छीनने वाले बहुत जल्दी कंगाल हो जाते हैं. ऐसे लोगों के पास मां लक्ष्मी ज्यादा देर तक नहीं ठहरती है. इसलिए अपने जीवन में इस बुरे कार्य से बचें.


    गंदे वस्त्र पहनना-
    कुछ लोगों की आदत होती है कि वह कपड़ों को रोजाना साफ नहीं करते और गंदे वस्त्र पहन लेते हैं. लेकिन गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे लोग जो गंदे कपड़े पहनते हैं, स्नान नहीं करते और गंदे नाखून रखते हैं उन्हें भी दरिद्रता का सामना करना पड़ता है. क्योंकि ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

    घमंड-
    व्यक्ति को कभी भी धन, स्वास्थ्य, पुत्र, बुद्धि (wealth, health, son, intelligence) आदि किसी भी चीज का घमंड नहीं होना चाहिए. घमंड या अहंकर व्यक्ति के बुद्धि को भ्रष्ट कर देती है और ऐसा व्यक्ति समाज से भी दूर होता चला जाता है.

    लालच-
    लालच ऐसी बुरी बला है, जिससे तुरंत दूरी बना लें. लोभ-लालच सुखी जीवन को नष्ट कर देती है. लालची व्यक्ति सफलता को प्राप्त करने के लिए मेहनत के बजाय गलत मार्ग को अपनाता है और ऐसी परिस्थिति में वह कभी भी जीवन के सुखों का भोग नहीं कर पाता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    तेलंगाना के सीएम KCR की बेटी को CBI का समन, छह दिसंबर को इस मामले में होगी पूछताछ

    Sat Dec 3 , 2022
    नई दिल्ली । सीबीआई (CBI ) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता को समन भेजा है। कविता को छह दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। जांच एजेंसी की ओर से यह समन दिल्ली शराब घोटाल (liquor scam) मामले में भेजा गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved